पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शंकुलधारा भेलूपुर स्थित सामुहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का भ्रमण निरीक्षण कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश


पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शंकुलधारा, भेलूपुर स्थित सामुहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
पुलिस आयुक्त द्वारा सामुहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा, वाहन पार्किंग व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया निरीक्षण ।
> कार्यक्रम स्थल पर विशिष्ट अतिथियों व आगंतुकों की सुविधा हेतु व्यवस्थित प्रबन्ध किये जाने एवं सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग व यातायात व्यवस्था हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
> कार्यक्रम स्थल पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सादे वस्त्रों में भी पुलिकर्मियों की तैनाती किये जाने के दिये गये निर्देश।
> अग्निशमन यंत्रों के साथ फायर बिग्रेड कर्मियों व शंकुलधारा तालाब के दृष्टिगत गोताखोर व जल पुलिस के जवानों की तैनाती किये जाने हेतु दिये निर्देश।
> ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को विनम्र व सहोगात्मक व्यवहार बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शंकुलधारा थाना भेलूपुर क्षेत्रान्तर्गत सामुहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आयोजक समिति के सदस्यों से वार्ता कर आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था, आयोजन स्थल की बैरिकेडिंग, प्रवेश व निकास मार्ग तथा
आमजन एवं वीआईपी आगंतुकों हेतु अलग-अलग पार्किंग स्थलों की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा, वीआईपी व कार्यक्रम में शामिल होने वाले आंगनतुकों के वाहनों की पार्किंग, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिसके क्रम में कार्यक्रम स्थल पर सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों की तैनाती, पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, अग्नि-सुरक्षा के दृष्टिगत अग्निशमन यंत्र व वाहन के साथ फायर बिग्रेड कर्मियों की तैनाती एवं शंकुलधारा तालाब के मद्देनजगर जल पुलिस व गोताखोर की तैनाती किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) एस०चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त श्री सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री राजेश पाण्डेय, सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया सेल पुलिस आयुक्त, वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शंकुलधारा भेलूपुर स्थित सामुहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का भ्रमण निरीक्षण कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत गोमती जोन की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
