•   Saturday, 05 Apr, 2025
Dharmendra Tiwari considering giving his candidate in Jharkhand BJMO Ramgarh by election

झारखंड भाजमो रामगढ़ उपचुनाव में अपना प्रत्याशी देने पर कर रहा विचार धर्मेंद्र तिवारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

झारखंड भाजमो रामगढ़ उपचुनाव में अपना प्रत्याशी देने पर कर रहा विचार धर्मेंद्र तिवारी

भारतीय जनतंत्र मोर्चा रामगढ़ उपचुनाव में अपना प्रत्याशी देने पर विचार कर रहा है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा है कि इसपर निर्णय लेने के लिए मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों तथा रामगढ़ ज़िला के कार्यकर्ताओं के साथ विमर्श किया जा रहा है.
श्री तिवारी के अनुसार गत एक सप्ताह में रामगढ़ ज़िला के कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर कहा है कि मोर्चा को इस उपचुनाव से चुनावी पारी आरम्भ करनी चाहिए. सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रामगढ़ ज़िला के कुछ लोगों ने भी संपर्क किया है कि यदि मोर्चा चुनाव लड़ना तय करें तो वे इस उपचुनाव में मोर्चा का उम्मीदवार बनना चाहेंगे.
श्री तिवारी ने कहा है कि झारखंड की जनता सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी गठबंधन दोनों से ही निराश है। और भ्रष्टाचार से छुटकारा एवं स्वच्छ प्रशासन के मुद्दे पर एक सार्थक विकल्प की तलाश में है. जिस तरह झारखंड के शासन तंत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ रहा है, केन्द्रीय जाँच एजेंसियाँ भ्रष्टाचार का परत दर परत उघार रही है। और विपक्ष ने इसके विरूद्ध जिस प्रकार का लचर रूख अख़्तियार कर रखा है उससे जनता किंकर्तव्यविमूढ़ है. वास्तव में भ्रष्टाचार के मामलों में सता और विपक्ष में मात्र उन्नीस बीस का अंतर है. इसका प्रतिकुल प्रभाव प्रशासन तंत्र और विकास पर हो रहा है. तमाम प्राकृतिक संसाधनों के रहते हुए भी झारखंड सामाजिक -आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ते जा रहे है.
श्री तिवारी ने राज्य में राष्ट्र विरोधी शक्तियों के विस्तार पर क्षोभ व्यक्त किया है। और कहा है कि दिन रात भारतीय संस्कृति और परम्पराओं पर प्रहार हो रहा है. सरकारी गठबंधन इन्हें हवा दे रहा है और विपक्ष इन मुद्दों पर केवल राजनीति कर रहा है. इस मामले में व्यापक जन जागरण की ज़रूरत है.
भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने रामगढ़ ज़िला के साथियों के रामगढ़ उपचुनाव में भाग लेने की सलाह पर गंभीरता से विचार कर रहा है. इस बारे में व्यापक विमर्श के उपरांत शीघ्र निर्णय लिया जाएगा.

रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड, बिहार
Comment As:

Comment (0)