थाना सिगरा पुलिस द्वारा जिला बदर आरोपी को कमिश्नरेट न्यायालय के आदेश के उल्लंघन करने व कमिश्नरेट वाराणसी की सीमाओं में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया


थाना सिगरा पुलिस द्वारा जिला बदर आरोपी को कमिश्नरेट न्यायालय के आदेश के उल्लंघन करने व कमिश्नरेट वाराणसी की सीमाओं में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा जिला बदर अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा वाद संख्या- 0512/2023 माननीय न्यायालय अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी उ०प्र० गुण्डा नियंत्रण अधिनियम-1970 की धारा 3(3) के अन्तर्गत अभियुक्त निहाल उर्फ मोना पुत्र गुलाम गौस निवासी म.न. C-14/12 लल्लापुरा थाना सिगरा, जनपद वाराणसी उम्र 23 वर्ष को पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की सीमाओं से आदेश दिनांक 29/11/2023 से 03 माह के लिए निष्काषित किये जाने का आदेश पारित किया गया है अभियुक्त निहाल उर्फ मोना पुत्र गुलाम गौस उपरोक्त निष्कासन की अवधि में यदि पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की सीमाओं के अन्तर्गत पाया जाता है अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही किये जाने का आदेश पारित किया गया है उक्त आदेश के अनुपालन में अभियुक्त उपरोक्त को माताकुण्ड तिराहा थाना सिगरा, दिनांक 24/01/2024, समय 13.30 बजे गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 0021/2024 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970 का अभियोग पंजीकृत कर थाना सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- आज दिनांक 24/01/2024 को उपनिरीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी लल्लापुर थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी मय हमराही कर्म गण के साथ शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थे कि
जरिए मुखबिर खास ने सूचित किया कि थाना सिगरा का जिला बदर अपराधी निहाल उर्फ मोना पुत्र गुलाम गौस निवासी- C-14/12 लल्लापुरा थाना सिगरा, वाराणसी इस समय माताकुन्ड तिराहे पर खड़ा है यदि जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस वाले मुखबिर को साथ लेकर माता कुण्ड तिराहे के लिये चले, माताकुन्ड तिराहे से 50 मीटर पहले पुलिस वाले अपनी-2 बाइक खड़ी कर दिये, वहीं से मुखबिर ने इशारे से दिखाया कि जो लड़का बड़ा बड़ा बाल रखा है तथा काले रंग का जाकेट पहना है, वही है, बताकर पीछे मुड़ा व चला गया। पुलिस के लोग वहां से पैदल चलकर माताकुन्ड तिराहे पर खड़े मुखबिर द्वारा बताये / दिखाये गये व्यक्ति के पास पहुँचकर जब उसे टोके तब वह भागने का प्रयास किया, जिसे मौके पर ही हिकमत अमली कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये, जामा तलाशी एवं भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम निहाल उफ मोना उपरोक्त बताया तथा भागने कारण जिला बदर व पकड़े जाने के डर से भागने की बात बताया। जामा तलाशी से पकड़े गये कपड़ो के अलावा कोई शय बरामद नहीं हुआ। पकड़े गये निहाल उर्फ मोना उक्त को बताया गया कि आपको न्याया0 अपर पुलिस आयुक्त कमि० वाराणसी के आदेश दि० 29.11.23 का बोध कराते हुए गिरफ्तार कर थाना हाजा पर लाया गया और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पछतांछ अभियुक्त... अभियुक्त निहाल उर्फ मोना पुत्र गुलाम गौस निवासी म०न० C-14/12 लल्लापुरा थाना सिगरा, वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बतला रहा है कि मेरे विरूद्ध गुण्डा एक्ट की नोटिस लल्लापुर पुलिस चौकी के लोग आये थे लेकिन मैं उस दिन घर पर नहीं था मेरे पिता ने नोटिस तामिल किया था जब मैं घर आया तो मेरे पिता ने तामिलशुदा नोटिस मुझे दिया और मैं अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में नोटिस का जवाब प्रस्तुत किया लेकिन न्यायालय द्वारा मुझे 03 माह के लिए जिले से बाहर रहने का आदेश जारी कर दिया गया था तभी से मै लुकछिप कर जिले से बाहर रह रहा था आज मैं अपने परिजनों से मिलने आया था और मिल कर वापस जा रहा था कि पुलिस द्वारा मुझे माता कुण्ड के पास पकड़ लिया गया है
मुझसे गलती हो गयी है।
सम्बन्धित अभियोगः- मु0अ0सं0 0021/2024 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970 थाना सिगरा
कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र- निहाल उर्फ मोना S/O गुलाम गौस निवासी म०न0 C-14/12
लल्लापुरा थाना सिगरा, वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- स्थान- माताकुण्ड तिराहा थाना सिगरा, दिनांक 24/01/2024, समय 13.30 बजे ।
आपराधिक इतिहासः- (अभियुक्त निहाल उर्फ मोना उपरोक्त)
क्र.सं. मु०अ०सं०
1.
2.
3.
4.
0248/2020
0351/2023
0021/2024
0032/2019-NCR
5. 0137/2022-NCR
6.
0037/2023-NCR
धारा
436/336/323/504/506 भा0द0वि0
504 भा०द०वि०
10 30प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पलिस टीम का विवरण- 1. राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
323/504 भा0द0वि०
323/504 भा0द0वि0
323/504 भा0द0वि०
2. उ0नि0 अरुण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी लल्लापुरा, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 धीरेन्द्र दीक्षित थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 उमेशचन्द्र यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का० शिवराम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
