अमेठी उत्तर प्रदेश में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह ने वी० आर० सी० केन्द्र जामों में कायाकल्प की समीक्षा बैठक किया


जिला --- अमेठी , उ० प्र० में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह ने वी० आर० सी० केन्द्र जामों में कायाकल्प की समीक्षा बैठक किया ............ ......
=======================
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद अमेठी श्रीमती संगीता सिंह द्वारा BRC भवन जामों पर प्र0अ0 / प्रभारी प्र0अ0 की कायाकल्प की समीक्षा बैठक किया।
जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी जामों शोभनाथ यादव ,रामललन द्विवेदी अध्यक्ष उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जामों,मंत्री अनिल कुमार चौधरी, संयुक्त मंत्री अनिल कुमार चौधरी, रोहित कुमार उपाध्यक्ष, मोहम्मद मोबीन कोषाध्यक्ष, उमाशंकर उपाध्याय संघठन मंन्त्री,श्रीमती कलावती शुक्ला वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष,
परशुराम सिंह ARP अंग्रेजी,अजय कुमार मौर्या नोडल शिक्षक संकुल दखिनवारा,सुशील कुमार यादव मंन्त्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जामों, कंचन मिश्रा, विमलेश सिंह प्र० अ०, मवई, श्रीमती स्वास्तिका सिंह,डॉ शैल कुमारी,शिवानी पांडेय,सुनीता, सोनम,मिथिलेश सिंह,पंकज सिंह,गुरुदेव राठौर,अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, जीतलाल,अभिनव त्रिपाठी,बाबूराम यादव,अखिलेश मिश्र,अखिलेश तिवारी,सहित सैकड़ों अध्यापक उपस्थित थे। समस्त अ ध्यापकों व स्टाफ को समय से विद्यालय में उपस्थित
रहकर आधुनिक तकनीक का प्रयोग पठन पाठन में करने का निर्देश दिया।BSA महोदया का खंड शिक्षा अधिकारी शोभनाथ यादव,रामललन द्विवेदी,कंचन मिश्रा ,कलावती शुक्ला,स्वास्तिका सिंह,डॉ शैल कुमारी,बाबूराम यादव द्वारा बुकेव पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया गया।

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का तीन दिवसीय अमेठी में दौरा

अमेठी जनपद में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय सम्भई के प्रांगण में हुई संपन्न

अमेठी के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप सिंह के पुत्र को अस्पताल के बाहर की दवा लिखने के विरोध में एवं गलत इंजेक्शन लगाने से मर्णासन होने के एवं डॉ बृजेश द्वारा की गई अभद्रता के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी को पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जनपद अमेठी का जिला कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
