•   Monday, 25 Nov, 2024
District Magistrate Dr Thiagarajan SM instructed all the circle officers to investigate related to t

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम के द्वारा सभी अंचलाधिकारी को जमीन में विवाद से संबंधित जांच करने का दिया निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम के द्वारा सभी अंचलाधिकारी को जमीन में विवाद से संबंधित जांच करने का दिया निर्देश 

 

गया, 22 सितंबर 2023, जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद समाहरणालय में कई व्यक्तियों को आए देखते हुए ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने उनकी समस्याओं को सुना। आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 150 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
       आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।
           जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।
       जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।
       जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।
             जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। 
             जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये।
             जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे। जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले।
             नगर आंचल में जमीन मापी का मामला पेंडिंग रहने पर अंचलाधिकारी नगर को निर्देश दिया कि अगले एक माह के अंदर जितने भी लंबित आवेदन है उसे निष्पादित करें।
   खिजरसराय के आवेदक ने बताया कि टेउसा के पाली में कब्रिस्तान घेराबंदी की आवश्यकता है, इसपर अनुमंडल पदाधिकारी बथानी को निर्देश दिया कि संबंधित कब्रिस्तान का प्रस्ताव उपलब्ध करावे।
   एक आवेदक ने बताया कि परैया अंचलाधिकारी द्वारा बार बार मिलने के बाद भी अतिक्रमण नही हटवाया जा रहा है, डीएम ने अंचलाधिकारी को अतिक्रमण हटवाने में रुचि नही लेने पर स्पस्टीकरण की मांग किया है। 
     जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि यदि किसी आंचल में कोई म्यूटेशन का आवेदन रद्द होता है तो क्यों रद्द होता है, इसका स्पष्ट कारण हर हाल में लिखे। ताकि वेवजह आवेदक को दौड़ना न पड़े।
      डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि प्रायः म्यूटेशन रदद् होने की शिकायत मिलती है, यदि किसी आवेदक का लगतार 2 बार आवेदन रदद् किया जाता है तो उस स्थिति में  संबंधित आवेदन को अपने स्तर से जांच कर।

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)