मंडलायुक्त ने तहसील सदर के निरीक्षण में लापरवाही पर लगाई फटकार फाइलों के निस्तारण में मिलीं गंभीर कमियां


मंडलायुक्त ने तहसील सदर के निरीक्षण में लापरवाही पर लगाई फटकार फाइलों के निस्तारण में मिलीं गंभीर कमियां
प्रयागराज। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर का निरीक्षण किया। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायती पत्रों का जायजा लेते हुए उन्होंने सभी मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, जब उन्होंने नायब तहसीलदार से हाल की सुनवाई से संबंधित फाइलें प्रस्तुत करने को कहा, तो फाइलें उपलब्ध नहीं हो सकीं। मण्डलायुक्त द्वारा रिकॉर्ड रूम से फाइलें मंगवाने पर भी संबंधित बाबू की अनुपस्थिति के कारण फाइलें प्रस्तुत नहीं की जा सकीं।
मंडलायुक्त ने रैंडम आधार पर कुछ फाइलों की जांच की, जिसमें कई गंभीर कमियां पाई गईं। कई पुरानी फाइलों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जबकि उनका निस्तारण हो जाना चाहिए था। कृषि संबंधित दाखिल-खारिज मामलों में सब रजिस्ट्रार से तहसील को बैनामा प्रतिलिपि समय से नहीं भेजी जा रही थी, जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए सब रजिस्ट्रार को फटकार लगाई।
मंडलायुक्त ने नायब तहसीलदार और तहसीलदार को लापरवाही पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, एडीएम फाइनैंस को एक माह की बैनामा सूची प्रस्तुत करने और एडीएम सिटी को रिकॉर्ड रूम के नियमित निरीक्षण का निर्देश दिया। तहसील भवन में जन शौचालय की सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर भी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
