•   Sunday, 06 Apr, 2025
Dr Ajay Haryani who came from Mumbai completed the plastic surgery camp at Chitrakoot Jankikund Hosp

चित्रकूट जानकीकुंड चिकित्सालय में प्लास्टिक सर्जरी कैम्प सम्पन्न मुम्बई से आये डॉ अजय हरियाणी ने सफलतापूर्वक किये जटिल ऑपरेशन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट जानकीकुंड चिकित्सालय में प्लास्टिक सर्जरी कैम्प सम्पन्न मुम्बई से आये डॉ अजय हरियाणी ने सफलतापूर्वक किये जटिल ऑपरेशन किया गया

चित्रकूट:-परमहंस संत रणछोड़दास जी महाराज के कर-कमलों से स्थापित मानव सेवा संस्थान श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के अन्तर्गत संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में दिनाँक 1 से 3 जुलाई तक प्लास्टिक सर्जरी कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें मुम्बई से पधारे विख्यात प्लास्टिक, लेजर एवं कास्मेटिक सर्जन एवं चिकित्सक डॉ.अजय हरियाणी ने रोगियों की जटिल सर्जरी सफलता पूर्वक सम्पन्न की।  इस कैम्प में कुल 44 रोगियों को पंजीकृत किया गया, जिनमें 22 रोगियों की सर्जरी हुई जिनमें विशेष रूप से कॉन्ट्रेक्चर हाइकोपेडियस, कटे हुए तालु,होंठ के साथ मोटापा संबंधित जटिल सर्जरी संपन्न हुई।
 डॉ अजय हरियाणी,मुम्बई के साथ जानकीकुण्ड चिकित्सालय के प्रशासक डॉ.एबीएस राजपूत, वरिष्ठ सर्जन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पूनम आडवाणी, चिकित्सक डॉ मनीष भारद्वाज भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। चिकित्सालय निदेशक डॉ बी.के. जैन ने इस अवसर पर कहा कि, चित्रकूट अंचल में इस प्रकार के प्लास्टिक एवं कास्मेटिक सर्जरी कैम्प का आयोजन प्रथम बार हुआ जिसमें ऐसे जटिल ऑपरेशन सम्पन्न किये गए, अनेकों मरीजों ने इस अवसर पर मुम्बई से पधारे अनुभवी चिकित्सक डॉ अजय हरियाणी से मार्गदर्शन एवं उपचार प्राप्त किया। हमारा प्रयास है कि, चित्रकूट अँचल के लोगों को ऐसे कैम्प के माध्यम से अपने घर के नजदीक सुविधाएं उपलब्ध कराते रहे जिससे उन्हें ऐसी चिकित्सा प्राप्त करने  के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े। उन्होंने चित्रकूट के रोगियों को विशेष सुविधा और उपचार प्रदान करने के लिए तथा अपना अमूल्य समय और योगदान देने के लिए डॉ अजय हरियाणी का सदगुरु परिवार एवं समस्त चित्रकूटवासियों की ओर से विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)