•   Saturday, 05 Apr, 2025
Dr S Channappa Additional Commissioner of Police Law and Order held a meeting regarding the Lok Sabh

डा एस चन्नप्पा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था में लोकसभा सामान्य निर्वाचन दो हजार चौबीस के संबंध में बैठक की गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

डा एस चन्नप्पा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था में लोकसभा सामान्य निर्वाचन दो हजार चौबीस के संबंध में बैठक की गई 

जिसमें अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा0 एस चन्नप्पा व चुनाव सेल कार्यालय के समस्त अधिकारीगण /कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

बैठक में चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात थाना लालपुर पांडेपुर व थाना सारनाथ में बैठक की गई जिसमें अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ0 एस् चन्नप्पा महोदय, पुलिस उपायुक्त जोन वरुणा, प्रभारी निरीक्षक लालपुर- पांडेयपुर व सारनाथ तथा समस्त चौकी प्रभारी बैठक में मौजूद रहे। 

बैठक में  आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करानें तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही साथ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया व कमिश्नरेट वाराणसी में शांति/कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)