•   Sunday, 06 Apr, 2025
Dr Shyama Prasad Mookerjee Kamalavati Singh was the one who promoted the intense nationalist public

फतेहपुर प्रखर राष्ट्रवादी जनसेवा सोच को बढ़ाने वाले थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कमलावती सिंह

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर प्रखर राष्ट्रवादी जनसेवा सोच को बढ़ाने वाले थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कमलावती सिंह

प्रखर राष्ट्रभक्त व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की के बलिदान दिवस पर जिला संगोष्ठी का आयोजन आज भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष श्रीमती कमलावती सिंह ने कहा डां श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कलकत्ता के एक प्रतिष्ठित विद्वान परिवार में हुआ था,आप बचपन से ही ईमानदार सोंच  राष्ट्रीय विचारधारा के वाहक के रूप में दिखने लगे थे बहुत ही कम उम्र में स्नातक की उपाधि डॉ साहब को प्राप्त हो गयी थी , आप द्वारा प्रखर राष्ट्रवादी होने के चलते ही, एक देश,दो झंडा,दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेगा नहीं चलेगा का नारा दिया गया था उस सपने को आज की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से 
धारा 370 हटाकर पूरा किया गया है, संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भाजपा जो विशाल वटवृक्ष के स्वरूप में हैं,उसपौधे का रोपण डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी द्वारा ही जनसंघ के रूप में किया गया था कार्यक्रम का संयोजन जिला उपाध्यक्ष रवीन्द्र पाल सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया,इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, अर्चना त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, मधुराज विश्वकर्मा, ज्योति प्रवीण ,आलिख खां , शिवम् योगी,देवनाथ धाकडे, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
विजय त्रिवेदी फतेहपुर

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी..फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)