बलिया बारिस नही होने के कारण सूखे का आसार
बलिया बारिस नही होने के कारण सूखे का आसार
खबर यूपी कर बलिया से हैं जहाँ बलिया में बारिस नही होने के कारण किसानों की धान की बेहन खेतो में सूखने लगी हैं। खेतो में धान की बेहन की बुवाई के बाद खेतो में बड़ी बड़ी दरारे दिखाई दे रही हैं वही किसानों ने किसी तरह से प्राइवेट ट्यूबल से औने पौने दामो में पानी अपने खेतों में ले जाकर खेतो की सिचाई कर धान की बेहन की बुवाई की गई हैं। लेकिन धान की बेहन की बुवाई के बाद किसानों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही हैं किसानों को मजबूरी में बारिस नही होने के कारण ट्यूबल संचालक औने पौने दामों की मांग कर रहा है जिससे किसान अब दोबारा अपने खेतों में पानी नही चला पा रहे हैं जिससे किसानों की धान की बेहन खेतो में सूखने लगी हैं। वही सरकारी ट्यूबल और नहरों की बात करें तो बिजली की हाई बोल्टेज नही आने के कारण सरकारी मोटर नही चल रहा हैं। नहरों में पानी आ रही है लेकिन बिजली लो बोल्टेज होने के कारण नहरों में फूल पानी नही आ रहा है जिससे किसानों के खेतों तक पानी नही पहुँच रहा है। हालांकि जब जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल से पूछा गया तो कहना था कि बलिया में औसत से कम वर्षा हुई हैं और कृषि विभाग को सचेत कर दिया गया हैं जिसको बीज की आवश्यकता हैं उसे तत्काल रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।मौषम पर लगातार हम लोगो की नजर बनी हुई हैं। जहां यह शिकायत आ रही हैं कि टेल तक पानी नही पहुँच रहा हैं वहाँ विभाग के जेई को भेज करके व पुलिस विभाग को भेज करके कही नहर की कटाई हुई हैं तो उसे बंद करा करके सुचारू रूप से चालू रहा हैं।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया