लखीमपुर जलभराव के कारण मोह्लल्ला वासी परेशान प्रधान राजेश गिरि नही दे रहे ध्यान
लखीमपुर जलभराव के कारण मोह्लल्ला वासी परेशान प्रधान राजेश गिरि नही दे रहे ध्यान
ब्लाक खंड कुंभी के अंतर्गत गोला देहात के मोहल्ला भद्रसेन गुप्ता कॉलोनी लक्ष्मनजती रोड में खड़ंजा व नाली न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिसमें अभी कुछ दिन पहले एक नाला बनाया गया था। जिसके पानी का निकास ना होने के कारण पूरे नाले का पानी मोहल्ले में खंडजा न होने के कारण भर गया। जिससे वहां के रहने वालों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि इस बारे में सड़क ना होने के कारण और नाली ना होने के कारण लोग अपने घरों का पानी सड़क पर ही गड्ढा लगाकर भरते हैं। जिससे मोहल्ला वासियों को निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार ग्राम प्रधान राजेश गिरी को सड़क व नाली ना होने के कारण जलभराव की समस्या की जानकारी दी गई। लेकिन अभी तक कोई उचित समस्या का निदान नहीं किया गया है । अतः खंड विकास अधिकारी से व ग्राम पंचायत अधिकारी से और ग्राम प्रधान के द्वारा जल्द से जल्द इस समस्या से निदान दिलाने के लिए सड़क व नाली का निर्माण करवाया जाए। जबकि अभी बरसात शुरू हुई है । तब ऐसा हाल है कि कच्ची सडके पानी से लबालब भरी है । आगे आने वाले समय मे तो बरसात का भी पानी भरेगा । जिससे मोह्लल्ले के जनमानस काफी दिक्कतो का सामना करना पडेगा उससे पहले इस समस्या का निदान करवाया जाऐ । लेकिन आपको बताते चले की राजेश गिरि पहले भी पाच साल प्रधान गोला देहात से रह चुके है । और फिर से गोला देहात के प्रधान है । अभी तक मोहल्ले मे न तो खडंजा लगा है न ही नाली की व्यवस्था की गयी है । न ही सफाई की कोई व्यवस्था है । जबकि गोला देहात के विकास के लिऐ लाखो रूपये आते है । लेकिन प्रधान व कर्मचारी मिल बाट पैसे खा जाते है । और डकार तक नही लेते है । ऐसे मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभी ग्रामीण सुविधाओं पर चूना लगा रहे है । विकास के नाम पर लाखो रूपये हडप लेते है लेकिन विकास कोई नाम नही होता है । ऐसा ही गोला देहात के मोह्लल्ला भद्रसेन गुप्ता कालोनी लक्ष्मनजती रोड काब्रिस्तान के सामने का है यहा जो रोड से नाला बनाया गया है । उसको अध बना छोड दिया गया है । जिससे नाले का सारा पानी मोहल्ले की कच्ची सडको पर मकानो के सामने नाली का गंदा पानी भरा है । जिससे निकलने की बहुत बडी समस्या है । प्रधान राजेश गिरि और विधायक अमन गिरि को भी सुचित किया है । लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नही हुवा है । अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री की स्वच्छता मिशन और सडक मिशन कहा तक लागू होता है । य ऐसे प्रधान के द्वारा मुख्यमंत्री की योजनाओं को चूना लगाते रहेगे ।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट