•   Friday, 18 Apr, 2025
Due to the absence of Chitrakoot rain there are lines of concern on the foreheads of the farmers of

चित्रकूट बारिस न होने से बुंदेलखंड के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खरीफ की फसलों की नही हो पा रही बुवाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट बारिस न होने से बुंदेलखंड के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खरीफ की फसलों की नही हो पा रही बुवाई

चित्रकूट:-मानिकपुर पाठा समेत चित्रकूट जिले में वर्षा ऋतु के करीब दो माह बीत गए लेकिन एक भी बारिश ऐसी नही हुई जिससे किसान खेतो की बुवाई कर सके जिससे खेत पूरी तरह से पड़ती पडे हुए है बहुत से जागरूक किसान ट्रैक्टरों  से अपने खेतो की जुताई करवा कर वर्षा होने की आस लगाए बैठे हुए है लेकिन देश के कई राज्यो में बाढ़ चल रही है लेकिन चित्रकूट समेत बुन्देलखण्ड का किसान सूखे की मार झेल रहा है।
     
जानकर किसान बताते है कि 20 जून से बारिश होने की उम्मीद थी लेकिन अभी तक एक भी बार खेती करने के हिसाब से वर्षा नही हुई जिससे खेत पड़ती पड़े हुए है यदि इसी तरह एक सप्ताह मौषम रहा तो खरीफ के फसलो की बुवाई नही हो पा रही है
 विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)