•   Saturday, 05 Apr, 2025
Due to the corruption and inaction of the officer in Chitrakoot District School Inspector Chitrakoot

Due to the corruption and inaction of the officer in Chitrakoot District School Inspector Chitrakoot office the teachers of the district have now declared a fight across

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट:-जिला विद्यालय निरीक्षक चित्रकूट कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अधिकारी की अकर्मण्यता के चलते जिले के शिक्षक अब आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है जिसकी शुरुआत मंगलवार को क्रमिक अनशन से जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में चालू कर दिया गया माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के बैनर तले मंगलवार को सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में शिक्षक विभिन्न विद्यालयों से आकर इस भीषण तपिश में एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि गत अगस्त और नवंबर महीने में धरना देकर ज्ञापन दिया गया था और 15 दिन के भीतर सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए स्वयं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संगठन को लिखित आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही ना किए जाने से शिक्षकों में बेहद आक्रोश व्याप्त है। विडंबना ही कही जाएगी कि तमाम वरिष्ठ शिक्षक  जायज लाभों से वंचित हैं। एनपीएस खाता धारकों के खातों में राजकीय अंश का समायोजन नहीं किया जा रहा है। वर्षों से पदोन्नति कोटे को रिक्त पदों को भरा नहीं जा रहा है। अध्यापकों के अवशेष देयक का समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। वर्ष 2021 को सेवानिवृत्त शिक्षकों कर्मचारियों के जीपीएफ के अंतिम भुगतान का ब्याज भी नहीं दिया जा रहा है। तमाम मांगे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में इसलिए लंबित है कि उन्हें कुछ सुविधा शुल्क मिले लेकिन जिलाध्यक्ष का कहना है कि सुविधा शुल्क मिलने वाली नहीं है। अधिकारी कर्मचारी होश में आओ और शिक्षकों की समस्याओं का समय से निस्तारण कराओ जिला अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र ने साफ तौर पर कहा कि अभी यह सांकेतिक मात्र धरना है आने वाले दिनों में अन्य विभागों के कर्मचारी संगठन भी इसमें शामिल होंगे उसमें भी नहीं बात बनेगी तो जिला स्तर मंडल स्तर और प्रदेश स्तर तक इस आंदोलन को ले जाएंगे लेकिन अब जिला विद्यालय निरीक्षक की झूठी बातों और झूठे आश्वासन पर नहीं आएंगे धरना प्रदर्शन में जिला मंत्री सूर्यभान सिंह, रघुनंदन प्रसाद सिंह, जयवीर सिंह तैनगुरिया, नंद लाल पाल महेंद्र प्रताप सिंह,विजय कुमार नायक, शैलेश मिश्रा कमल कुमार सोनकर, रमेश सिंह परिहार शंकर प्रसाद यादव विवेक कुमार श्रीवास्तव सतीश रायकवार शिक्षक नेता राजकुमार सिंह पटेल संजय यादव ओम प्रकाश शुक्ला, रामबाबू राकेश मिश्रा, राजकुमार सिंह, सुधीर शुक्ला आदि सैकड़ों शिक्षक इस दुपहरी में धरना स्थल पर डटे रहें।..विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)