•   Monday, 05 May, 2025
Due to the promptness of Varanasi Police Station Chetganj Nati Imli Outpost Incharge Shubhechha Dixi

वाराणसी थाना चेतगंज नाटी इमली चौकी प्रभारी शुभेच्छा दीक्षित की ततपरता से पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 77/25 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार 

 

किया गया व बरामदगी 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315

व वरुणा जोन कमि० वाराणसी द्वारा 25-25 हजार रूपये के इनामिया घोषित 02 नफर बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर मु0अ0सं0 78/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

 

तथा बरामदगी अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 16 लीटर 750 मि0ली0 मु0अ0सं0

 

79/2025 धारा 60 आबकारी अधि) पंजीकृत किया गया।

 

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि० वाराणसी व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना चेतगंज कमि० पुलिस द्वारा दिनांक 02.05.2025 को मु0अ0सं0 77/25 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त अनिकेत चौहान पुत्र अवधेश चौहान निवासी इकौनी कुरुहजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया था अभियुक्त अनिकेत चौहान उपरोक्त से पूछताछ के दौरान महेन्द्र मिश्रा पुत्र अज्ञात पता अज्ञात की संलिप्ता पायी गयी थी, जिसे मुकदमा उपरोक्त में वांछित किया गया था। जिसकी तलाश व दबिश के क्रम में अभियुक्त महेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33/49 निलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारी पुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष की सुरागरसी व पतारसी के क्रम में दबिश के दौरान दस्तेयाब होने पर गिरफ्तार किया गया तथा दौराने गिरफ्तारी पूछताछ करने पर खुद के बड़े भाई देवेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33/49 निलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारी पुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष की भी संलिप्तता पाये जाने पर मौके से अभियुक्त देवेन्द्र मिश्रा उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना हाजा लाया गया। अभियुक्तगण के पास से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 78/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 79/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। महेन्द्र मिश्रा व देवेन्द्र मिश्रा उपरोक्त जोन वरुणा कमि० वाराणसी में 25-25 हजार के इनामिया घोषित अपराधी हैं। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

 

घटना का विवरण:- दिनांक 03.05.2025 को उ0नि0 शुभेन्दु दीक्षित चौकी प्रभारी नाटी ईमली थाना

 

चेतगंज की दाखिला फर्द के आधार पर मु0अ0सं0 077/2025 घारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी पानदरीबा चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा की जा रही है। दिनांक 03.05.2025 को मुखविर खास के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त महेन्द्र मिश्रा अपने घर पर मौजूद है, इस सूचना पर हम पुलिस बल द्वारा मण्डुवाडीह स्थित अभियुक्त महेन्द्र मिश्रा के मकान पर पहुँच कर दरवाजे को खटखटाते हुए अन्दर उपस्थित व्यक्तियों को बुलाया गया किन्तु कोई व्यक्ति द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया। करीब एक डेढ़ घंटा बीत आने के बाद उस मकान की छत पर दो व्यक्तियों द्वारा कुछ संदिग्ध वस्तुए छत से दूर जमीन में झाँडियों की तरफ फेका जाना प्रतित हुआ इस पर एसीपी चेतगंज महोदय द्वारा माइक से एलाउन्स करते हुए मकान मे अन्दर उपस्थित व्यक्तियों को दरवाजा खोलने व पुलिस का जाँच मे सहयोग करने की हिदायत दी गयी दरवाजा न खोलने की स्थित में पुलिस द्वारा दरवाजा तोड कर अन्दर प्रवेश करने की बात कही गयी कुछ समय पश्चात अन्दर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा दरवाजा खोला गया दरवाजा खुलने पर दो व्यक्ति उपस्थित दिखे उक्त दोनो व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1. महेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33/49 निलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारी पुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष, 2. देवेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33/49 निलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारी पुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष बताया गया । दौराने कार्यवाही मकान की तलाशी के क्रम में 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 16 लीटर 750 मि0ली0 बरामद हुआ। तत्पश्चात मुझ उ0नि0 द्वारा पकडे गये व्यक्तियो को जुर्म का बोध कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 07.00 बजे शाम को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा पकडे हुए व्यक्तियो को बरामद माल के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा लाया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

विवरण पूछताछः-

 

1- अभियुक्त महेन्द्र मिश्रा पूछने पर अभियुक्त बता रहा है कि साहब मेरे द्वारा बनारस मे नशा करने वाले ग्राहको को खोजा जाता है तथा कल पकड़े गये व्यक्ति अनिकेत चौहान द्वारा ग्राहको को अवैध मादक पदार्थ पहुंचाया जाता है।

 

2- अभियुक्त देवेन्द्र मिश्रा-- पूछने पर अभियुक्त बता रहा है कि साहब मेरे द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा, हिरोईन, कोकिंन बाहर से बनारस मे लाया जाता है उसके बाद महेन्द्र मिश्रा और कल पकडे गये व्यक्ति अनिकेत चौहान साथ में मिलकर अवैध मादक पदार्थ बेचने का कार्य करते है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

 

3. उ0नि0 श्री शुभेन्दु दीक्षित चौकी प्रभारी नाही इमली थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

 

4. म0उ0नि0 मीनू सिंह चौकी प्रभारी तेलियाबाग थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

 

5. उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय थाना चेतगंज थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।

 

6. उ0नि0प्र0 संदीप चौरसिया थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

 

7. 30 नि०प्र० राहुल बरनवाल थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

 

8. हे0का0 नरेन्द्र तिवारी थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

 

9. हे0का0 कमलेश यादव थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

 

10. का0 सुन्दरम पाण्डेय थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

 

11. का0 संजय प्रताप थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

 

12. का0 प्रशान्त तिवारी सर्विलांस सेल कमि० वाराणसी।

 

थाना चेतगंज, जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)