•   Friday, 18 Apr, 2025
Due to the railway bridge under construction in Chitrakoot school children have to bear a lot of trouble

चित्रकूट निर्माणाधीन रेलवे पुल के चलते स्कूली बच्चो को उठानी पड़ती है भारी परेशानी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट निर्माणाधीन रेलवे पुल के चलते स्कूली बच्चो को उठानी पड़ती है भारी परेशानी

मानिकपुर:-जंक्शन रेलवे स्टेशन के मेन बाजार और शहर के मध्य से गुजरी रेलवे लाइन के चलते नगर पंचायत मानिकपुर दो भागों मे विभाजित हो जाता है एक तरफ 8 वार्ड और एक तरफ 4 वार्ड साथ ही 8 वार्डो वाले हिस्से में करीब 1 लाख आवादी वाले करीब 2 दर्जन ग्राम पंचायतें भी प्रभावित है कुल मिलाकर स्कूलों में दाखिला कराये बच्चे ज्यादातर पुल से निकासी न होने और बाई पास मार्ग अप डाउन मिलाकर करीब 20 किलोमीटर का परिक्रमा करने और दोनों गेट मिलाकर आने जाने में 2 घण्टे खड़े रहना स्कूल जा रहे बच्चों को बड़ी से बड़ी सजा से कम नही है।
     यदि स्थानीय प्रशाशन एसडीएम एईएन डीएन स्तर पर एक मीटिंग कर सिर्फ़ सुबह 8-9 और दोपहर 12-01  बजे तक सिर्फ निर्माणाधीन पुल के नीचे से मात्र बाइको का आवागमन कर दे तो नगर समेत एक लाख आवादी के बच्चों का भविष्य बचाया जा सकता है लेकिन स्थानीय प्रशासन अपनी जिद्द के चलते हजारो बच्चो के भविष्य पर खिलवाड़ कर रहे है।

*रिपोर्ट* विजय त्रिवेदी
*चित्रकूट धाम*

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)