•   Monday, 07 Apr, 2025
During the Mandakini Ganga Aarti in Chitrakoot it rained heavily the ministers did the Mandakini Gan

चित्रकूट में मंदाकिनी गंगा की आरती के दौरान झमाझम हुई बारिश मंत्रियों ने भीगते हुए की मंदाकिनी गंगा की आरती

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट में मंदाकिनी गंगा की आरती के दौरान झमाझम हुई बारिश मंत्रियों ने भीगते हुए की मंदाकिनी गंगा की आरती

चित्रकूट में मंदाकिनी गंगा की आरती के दौरान झमाझम हुई बारिश मंत्रियों ने भीगते हुए की मंदाकिनी गंगा की आरती धार्मिक नगरी चित्रकूट में आज भाजपा के प्रदेश . प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन था दिनभर प्रशिक्षण सत्र चलने के बाद शाम को 7:00 बजे सभी प्रशिक्षणार्थियों का रामघाट में मंदाकिनी गंगा की आरती का कार्यक्रम रखा गया था जहां ई रिक्शा के द्वारा कार्यक्रम स्थल बिंदीराम होटल से रामघाट तक सभी मंत्री और पदाधिकारी पहुंचे थे गंगा आरती शुरू होने के पहले ही बारिश शुरु हो गई लेकिन आस्था में डूबे सभी मंत्री और पदाधिकारी पानी में भीगते हुए मंदाकिनी गंगा की आरती की डिप्टी सीएम केशव मौर्या बृजेश पाठक जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नंद गोपाल गुप्ता नंदी सूर्य प्रताप शाही समेत सभी मंत्री और पदाधिकारी मंदाकिनी गंगा की आरती भीगते रहे और भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में मंदाकिनी गंगा की आरती के दौरान हुई बारिश को लेकर कहा कि भगवान भाजपा के इस प्रशिक्षण वर्ग से बेहद प्रसन्न है और आरती के दौरान बारिश से उनकी आस्था को और मजबूत किया है राम घाट में आरती स्थल में शाम 7:00 बजे सभी प्रशिक्षणार्थी पहुंच गए तैयारी भी जिला प्रशासन ने पूरी शिद्दत के साथ करवाई थी लेकिन बारिश के चलते आरती में काफी खलल पड़ा पर आस्था के चलते सभी मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारी भीगते हुए आरती का आनंद लेते रहे।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)