अमेठी हिंदूओ का प्रमुख त्यौहार दशहरा आज असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पावन पर्व दशहरा आज धूमधाम से मनाया जाएगा
अमेठी हिंदूओ का प्रमुख त्यौहार दशहरा आज असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पावन पर्व दशहरा आज धूमधाम से मनाया जाएगा
अमेठी जनपद की जामों ब्लॉक के प्राचीन शंकर बूढ़े बाबा मंदिर प्रांगण में वर्षों से चली आ रही दशहरा मेला व पांच दिवसीय नाटक मंचन कार्यक्रम का प्रारंभ आज से शुरू होगा । इस मेले का आयोजन *प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट जामों जनपद अमेठी के मुख्य ट्रस्टी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह *गोपाल जी* व समाज सेविका कुंवरि रानी मधुरिमा सिंह के संरक्षण से पांच दिवसीय मेला कार्यक्रम आज से प्रारंभ होगा । इस मेले में विशाल रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र है। राम - रावण का युद्ध का मंचन व रात्रि में धार्मिक नाटक होगा ।दूर दराज से आए हुए व स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से मेला बहुत बड़ा दिखाई पड़ रहा है। मेले में सभी प्रकार की दुकानें दिखाई पड़ रही हैं।हजारों की संख्या में स्त्री ,पुरुष व बच्चे मेले का आनंद ले रहे हैं। मेला कार्यक्रम में विशेष सहयोग *प्रेम शंकर पांडेय ,गुड्डू प्रधान जामों, दिनेश पांडेय ,सुधाकर श्रीवास्तव ,पूर्व प्रमुख अनिल सिंह ,शिव भवन सिंह ,राजाराम प्रमुख प्रतिनिधि जामों ,सतीश मिश्रा, जगदीश पांडे, पप्पू पांडेय ,कृपा शंकर पांडेय ,संतोषी शुक्ला राजेंद्र शुक्ला, पिंटू मिश्रा, संदीप सिंह* आदि का विशेष सहयोग रहा ।मेला में सुरक्षा की व्यवस्था में जामों थाने की पुलिस भी उपस्थित थीं।
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी