•   Sunday, 06 Apr, 2025
Eight vicious accused who committed fraud of 1355 crore rupees by posing as fake police and TRAI off

फर्जी पुलिस व ट्राई अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का डर दिखाकर तेरह करोड़ पचपन लाख का धोखाधड़ी करने के वाले आठ शातिर अभियुक्त अपने सरगना सहित गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फर्जी पुलिस व ट्राई अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का डर दिखाकर तेरह करोड़ पचपन लाख का धोखाधड़ी करने के वाले आठ शातिर अभियुक्त अपने सरगना सहित गिरफ्तार

05 अदद मोबाइल, चेक, एटीएम कार्ड सहित मुकदमे में संवन्धित 3.70 लाख नगद बरामदा

आवेविका सम्या रक्षित निवासी सिगद्वारा सूनाके मोह नंबर पर अज्ञात मोबाइल नंबर से काल आया कि टेलिकम रेगुलेटरीटी से बोल रहा है और 2 पष्टे में जाहिरी का फोन बंद हो जायेगा। अभी वाहिनी के पास पुलिसका फोनोनेकोरेि पाले पुलिस स्टेशन महाराष्ट्र का होना बताकर एक दूसरा मोबा लिया है और इससे आपककर रही है तो कमेन का आपके खिलाफ ओस्टार है आपकविलेपाटेशनोई नही हमलिए नहीं आ सकती तो उन्होंने अपने सिनियर करने की और SKYPE APP इसके बाप इनके मिनिषर में वानी की बात होने लगी जिसके द्वावहिनीको ओटीची कार दिखाकर पा के अन्ना रहने तथा किसी को इसके में नहाने के पारकापुरालिय और वातिरी के खाते का पुरा डिटेल चेक किया इसके बनेकाहुन के खाते में आये पैसो को जांच करने हेतु सारेको खानेक के पैसे वापस आ जायेगे तथा ओर नही होगी इसके है जिस पर थाना हाजा परमु0035/2024417, 420, 384, भटमें पंजीकृत किया गया।

उक्त प्रकरण के गंभीरता के दृतिपुतिम आयु कोहि जिस पर पुलिस उपायुक्त (अपराध) जिसके पश्चात् अपर पुलिस भाद्वारा ककया गया करते हुए प्रभारी निरीक्षकाकी टीम द्वारा तमामी इलेक्ट्रानिक विश्प्रेषण सर्वआकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

अपराध करने का लीका

अधिकगणों से पूछने पर बलपूर्वक आपका सिम टेलिकम रेगुलेटरी अद्विजा रहा है, इसके बाद हम पुलिस अधिकारी बनकर कुछ फोन करते है और काले देन किया जा रहा है आपके खिलाफ ओस्ट वारंट जारी हुआ है आपकोनेपरऔने के लिए अपना एक फर्जी बेवमाहट का पता भी देते हैं और बताते है कि आप उसपर जाकर अपनाओ वारंट देख सकते है, आने में असमर्थतता जाने पर हमलोग SKYPE APP समस्त जानकारी ले लेते है,उसकेाकाखाऔर खाते को चेक करते हुए पैसा होने पर औलाक पैसा बार जांच करने वा आपके तरह से वाराणसी निवासी म्यारक्षित के पुलिस अधिकारी कराकर करोड़ 55 लाख का धोखाधड़ी कर लिया गया और खाते में आये हुए पैसों के पुरे भारत के विभिन्न से पूर्व में खोलेगी से चेक व ए. टी. एम. के माध्यम से निकाल लेते है।

गिरफ्तार अभिषकगण का विव

1- महेन्द्र सिंह सोलंकी पुत्र स्व. प्यारे लाल निवासी 112-सी जी एक मोहम्पुर गांव आके फुकुम, थाना आर. के. पुरम, जनपद- वेस्ट साउथ वेस्ट दिल्ली-110066 उम्र करीब 54 वर्ष 2. टीटू कश्यप पुत्र मुरारीलाल निवासी बी- 590 संगम विहार महरौली थाना पड़ी जर

दिल्ली, दिल्ली-110062 उम्र करीब 30 वर्ष सुशील कुमार यादव पुत्र गिरीश कुमार निवासी के-2345 गतीनं 3.

बसन्तकुंज, साउथ वेस्ट दिल्ली, दिल्ली 110037 उम्र करीब 25 वर्ष

4. आकाश गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र कुमार गुम्रा निवासी म.नं. 868 सेक्टर 23 1 TM UNIVERSITY के पास कार्टपुरी, थाना- पालमपुर, जनपद- गुडगांव हरियाणा-122017 उम्र 29 वर्ष

5. साहिल कटारिया पुत्र सतपाल कटारिया निवासी म.नं. 109 गली नं 2 अशोक विहार फेज थाना राजेन्द्र

पार्क, जनपद- गुड़गांव, हरियाणा-122001 उम्र करीब 30 वर्ष 6- तरूण सेहरावत पुत्र नरेश सहरावत निवासी 6667 मुखाली, सेक्टर 17, थाना सेक्टर 17/18, जनपद-गुडगांव,

हरियाणा-122001 उम्र करीब 28 वर्ष

7. सुनील विश्नोई S/O ओम प्रकाश निवासी जयसिंह देशमापां बीकानेर राजस्थानवहाल पार नगर मुरलीधर व्यास कालोनी, थाना नया शहर चीकानेर, राम उम्र करीब 32 वर्ष 8- मयक भगेरिया पुत्र सत्थन मगेरिया निवासी जी-231, 1st पत्लोर, सेक्टर 57, सुशाना लोक-2, नजदीक, हांगकांग बाजार, थाना सेक्टर 56, गुरुग्राम, हरियाणा उम्र करीब 32 वर्ष

आपराधिक इतिहास-

1- मु.अ.सं.-0035/2034 धामा 120बी, 417,420,384,465, 467,468,471,411674ईटी क्राइम पुलिस थाना वाराणसी। 2- मु०अनं०-0037/2024 धारा 120बी, 411, 417,420 भारी आईटी एक्ट सुनील विओई)

बरामदगी का विवरण

मल्टीमीडिया ड्राइव-06 अ मोबाइल फोर

01 अल एटीएम कार्ड। 01 अदर चेकबुक

01 अ आधार कार्ड

01 अर पैन कार्ड

02

01 अजिंगर प्रिंट स्कैनर मेगा डिवाइस

मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित नगरी 1.78 लाख लाखनगर)।

पुलिस टीम का विवराम

विजय नारायण मिक प्रभारी निरीक

निरीक्षक श्रीमती अनीता सिंह

उप निरीक्षक सतीश मिह

उपनिरीक्षक नीलम सिंह

हे का.क. आ. श्याम लाल गुम्रा

हे का. आलोक कुमार सिंह

हे का. गोपाल भौशान हे का. गौतम कुमार

हे का, अंकित कुमार प्रजापति

का. देवेन्द्र कुमार

का. प्रीति सिंह

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)