•   Friday, 11 Apr, 2025
Clean Festival 2023 Nava Devi Samman Ceremony by Chitrakoot Municipal Council Dham Karvi under the e Evaluation of answer sheets of high school and inter board examination conducted by Chitrakoot Uttar

चित्रकूट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं इंटर बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं इंटर बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन


कार्य चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में सुचारू रूप से चल रहा है। 5 दिन में कुल 78281 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है।  उप नियंत्रक डॉ रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में 79793 और इंटर में 52503 पुस्तिकाओं कुल 132296 का मूल्यांकन होना है । पांच दिन में अब तक हाई स्कूल में 51768 इंटर में कुल 26513 कार्यों का मूल्यांकन हो चुका है जबकि हाई स्कूल में 28025 इंटर में 25990 कुल 54015 कापियां अभी अवशेष हैं इसके लिए हाई स्कूल में 35और इंटर में 26 टोली बनाई गई हैं । मूल्यांकन के लिए 278 परीक्षक और 35 डिप्टी हेड हाई स्कूल में तथा इंटर में 170 परीक्षक और 26 डिप्टी हेड लगाए गए हैं। मुख्य नियंत्रक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप ने उप नियंत्रक डॉ रणवीर सिंह चौहान के साथ मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं का स्वयं अवलोकन किया कई छात्र पूर्णांक में पूर्णांक अंक पा रहे हैं उनकी कॉपियां डीआईओएस द्वारा स्वयं आलोकित की जा रही हैं,जो कमियां थीं उसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अनुपस्थित परीक्षकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए कहा कि जो 141 ( हाई स्कूल में 90 और इंटर में  51) परीक्षक मूल्यांकन कार्य से जानबूझकर गायब हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ वेतन कटौती होगी। डीआईओएस ने कहा कि हाई स्कूल के परीक्षक प्रतिदिन 50 और इंटर के परीक्षक प्रतिदिन 45 कॉपियां ही जांचेंगे। इस बार शासन द्वारा मूल्यांकन कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं । शासन का मानना है कि यह कार्य विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है । इसलिए मूल्यांकन कार्य में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं है । शासन के निर्देश पर प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। सीआईसी मूल्यांकन केंद्र में स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में रमेश चंद्र पटेल खंड शिक्षा अधिकारी जिला मुख्यालय कर्वी  एवं पर्यवेक्षक शारदा प्रसाद गुप्त को मुस्तैद किया गया है ।उन्हीं की मौजूदगी में कोठार से कॉपियों का वितरण उपप्रधान परीक्षकों को किया जाता है, बीच-बीच में वह  मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण भी करते हैं। उप नियंत्रक डा रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अंकेक्षण भी कराया जा रहा है, जिन परीक्षकों की कॉपियों में गलती पाई जाएगी उनके पारिश्रमिक में कटौती की जाएगी । मूल्यांकन कार्य की व्यवस्था में राजेश सिंह प्रधानाचार्य बाल्मीकि इंटर कॉलेज खंडेहा राकेश प्रताप सिंह आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर मुख्य अनुशासन अधिकारी फूलचंद चंद्रवंशी आदि  का सराहनीय योगदान रहा। परीक्षा प्रभारी डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी के साथ अवार्ड ब्लैंक के रखरखाव की जिम्मेदारी हाई स्कूल में डॉक्टर आलोक शुक्ला और इंटर में डॉक्टर रमेश कुमार सिंह चंदेल प्रभारी बनाए गए हैं जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में प्रवीण त्रिपाठी वीरेंद्र गर्ग दीपक कुमार  रमेश कुमार पवन कुमार और राम गोपाल द्विवेदी शैलेंद्र कुमार जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)