•   Saturday, 05 Apr, 2025
Evaluation work of High School Inter Board copies started in three evaluation centers of Chitrakoot Evaluation work of High School Inter Board copies started in three evaluation centers of Chitrakoot

Evaluation work of High School Inter Board copies started in three evaluation centers of Chitrakoot district

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों में हाई स्कूल इंटर बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू


जिला विद्यालय निरीक्षक ने बैठक कर परीक्षकों   को पूरी सावधानी के साथ कापियां जांचने के दिए निर्देश

 

चित्रकूट ..माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज से शुरू हो गया है परिषद कार्यालय द्वारा जिले में 3 विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है जिसमें चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में इंटर की कापियां जबकि जीजीआईसी कर्वी और गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य  शुरू हो गया है मूल्यांकन कार्य को निष्पक्ष और सावधानीपूर्वक संपादित कराने के लिए जिला   विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने उप नियंत्रकों के साथ सभी परीक्षकों की बैठक करके मूल्यांकन संबंधी सभी नियम कानूनों की जानकारी देकर मूल्यांकन कार्य करने में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि इस बार सरकार कापियों के मूल्यांकन के प्रति उदारवादी नीति अपनाए जाने पर बल दिया है और जिस परीक्षार्थी की हैंडराइटिंग सुंदर होगी उसे 1 अंक उसका भी मिलेगा ..इसके अलावा कोई भी परीक्षक मूल्यांकन केंद्र में मोबाइल नहीं लाएगा और हर परीक्षक निर्धारित मानक के अनुरूप ही कॉपियों का मूल्यांकन करेगा अब इंटर में 45 कापी ही परीक्षक जांच पाएंगे जबकि हाई स्कूल में 50 कॉपियों का मूल्यांकन हर परीक्षक को करना है इससे ज्यादा मूल्यांकन कार्य अब नहीं होगा, उन्होंने कहा कि डिप्टी हेड अवार्ड ब्लैंकों में अंक चढ़ाने का काम पूरी सावधानी से करेंगे ..अंक चढ़ाने में वोवर  राइटिंग नहीं होनी चाहिए, प्रतिदिन परीक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन होगी साथियों का रिकॉर्ड भी ऑनलाइन दर्ज कराना होगा वहीं उप नियंत्रक डॉ रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन करते समय बाएं तरफ अंक चढ़ाए जाएंगे , ऊपर अंक स्पष्ट होना चाहिए ,योग के पास परीक्षक  अपना नंबर नहीं लिखेंगे दूसरी जगह निर्धारित जगह पर ही अपना हस्ताक्षर और परीक्षक संख्या लिखें , कापियों का मूल्यांकन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा पहले दिन डिप्टी हेड ही कॉपियों का मूल्यांकन 20-20 की संख्या में किया है अगले दिन से डिप्टी हेड कोई कॉपी नहीं जांचेंगे, सहायक परीक्षकों द्वारा जांची गई कॉपियों की रेंडम चेकिंग करके उप नियंत्रक को आख्या देंगे ,

कॉपियों के रखरखाव के लिए कोठार की स्थापना की गई है जिसमें चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में विजय कुमार पांडे मनोज कुमार पांडेय रमेश कुमार राय ललक सिंह यादव  की ड्यूटी लगाई गई है इसके अलावा पत्राचार में प्रभारी रामबचन सिंह महेंद्र शुक्ला शैलेन्द्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई...................................... विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)