Excise Inspector Area 3 Vishnu Pratap Singh
along with our Excise constable and enforcement staff
raided the brick kiln located at Kesharipur Ps Rohini.
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 विष्णु प्रताप सिंह* द्वारा हमराही आबकारी सिपाहियान व प्रवर्तन स्टाफ के साथ केशरीपुर Ps रोहनियाँ, स्थित ईंट भट्ठे पर दबिश दी


Varanasi ki aawaz
वाराणसी:-आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के लिए दिए गए आदेशों के अनुपालन के क्रम में,उप आबकारी आयुक्त वाराणसी प्रभार वाराणसी के निर्देशन में
आज दिनांक *25/04/2022**को जिला आबकारी अधिकारी वाराणसी के नेतृत्व में जनपद वाराणसी के *आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 विष्णु प्रताप सिंह* द्वारा हमराही आबकारी सिपाहियान व प्रवर्तन स्टाफ के साथ केशरीपुर Ps रोहनियाँ, स्थित ईंट भट्ठे पर दबिश दी।दबिश के दौरान मौके पर लगभग 15 ली कच्ची शराब बरामद हुई व लगभग 80 किलो लहन नष्ट कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा देशी,विदेशी,बीयर दुकानों का टेस्ट परचेज व गहन निरीक्षण किया गया ।
रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय.मंडुआडीह
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
