•   Sunday, 06 Apr, 2025
Excise Inspector Area 3 Vishnu Pratap Singh along with our Excise constable and enforcement staff raided the brick kiln located at Kesharipur Ps Rohini.

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 विष्णु प्रताप सिंह* द्वारा हमराही आबकारी सिपाहियान व प्रवर्तन स्टाफ  के साथ केशरीपुर Ps रोहनियाँ, स्थित ईंट भट्ठे पर दबिश दी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी:-आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा   विशेष प्रवर्तन अभियान के लिए दिए गए आदेशों के अनुपालन के क्रम में,उप आबकारी आयुक्त वाराणसी  प्रभार वाराणसी के निर्देशन में

आज दिनांक  *25/04/2022**को जिला आबकारी अधिकारी वाराणसी  के नेतृत्व में जनपद वाराणसी के *आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 विष्णु प्रताप सिंह* द्वारा हमराही आबकारी सिपाहियान व प्रवर्तन स्टाफ  के साथ केशरीपुर Ps रोहनियाँ, स्थित ईंट भट्ठे पर दबिश दी।दबिश के दौरान मौके पर लगभग 15 ली कच्ची शराब बरामद हुई  व लगभग 80 किलो लहन नष्ट कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा  देशी,विदेशी,बीयर  दुकानों का  टेस्ट परचेज व गहन निरीक्षण किया गया ।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय.मंडुआडीह
Comment As:

Comment (0)