नकली सिन्थेटिक ऑयल बनाने वाली कम्पनी का भंडाफोड़ थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा चार अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से सिन्थेटिक ऑयल व ऑयल बनाने व पैकिंग सामग्री बरामद


नकली सिन्थेटिक ऑयल बनाने वाली कम्पनी का भंडाफोड़ थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा चार अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से सिन्थेटिक ऑयल व ऑयल बनाने व पैकिंग सामग्री बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा कैस्ट्रोल व टीवीएस के ऑपरेशनल मैनेजर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. रंजीत विश्वकर्मा (फैक्ट्री मालिक) पुत्र विजय विश्वकर्मा 2. राकेश विश्वकर्मा पुत्र स्व० रामजी विश्वकर्मा 3. विजय विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामजी विश्वकर्मा 4. रामा बेनवंशी पुत्र स्व० हरि बेनवंशी समस्त निवासी लखरावं थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी को दिनांक-24.04.2024 को समय करीब 17.00 बजे विन्ध्य नगर कालोनी हरपालपुर थाना लोहता से गिरफ्तार किया गया। मौके से अभियुक्तगण के कब्जे से नकली सिन्थेटिक ऑयल व ऑयल को पैक करने का सामान बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-071/2024 धारा 63 कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण- बरामदशुदा माल तथा अवैध चलने वाली फैक्ट्री के सम्बन्ध में अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि यह कार्य उनके द्वारा पिछले एक वर्ष से किया जा रहा था जिसमें कच्चा माल बेस ऑयल खरीदकर उसे डिब्बों में भरकर स्टीकर लगाकर मार्केट में बेचने का कार्य हम लोगों द्वारा किया जा रहा था कि आज आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. रंजीत विश्वकर्मा (फैक्ट्री मालिक) पुत्र विजय विश्वकर्मा निवासी लखरावं थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 34 वर्ष।
2. राकेश विश्वकर्मा पुत्र स्व० रामजी विश्वकर्मा निवासी लखरावं थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 43 वर्षी 3. विजय विश्वकर्मा पुत्र स्व० रामजी विश्वकर्मा निवासी लखरावं थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष।
4. रामा वेनवंशी पुत्र स्व० हरि वेनवंशी निवासी लखरावं थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
03 बोरी (TVS मोटर्स कम्पनी के MRP स्टीकर 1251 पीस, TVS बोतल कैप रेड 355 पीस, TVS कैप सील कबर 820 पीस, TVS टेप 2 पीस, TVS TR04 Synthetic 01 लीटर पैक 20 पीस, TVS खाली बोतल 43 पीस) व कैस्ट्रोल इण्डिया लि0 कम्पनी के कैस्ट्रोल 900 ml 4T Active 360 पीस पैक, कैस्ट्रोल रेड कैप 4200 पीस, कैस्ट्रोल स्टीकर 6026 पीस, कैस्ट्रोल बार कोड कूपन 5000 पीस, कैस्ट्रोल खाली बोतल 530 पीस, एक सीलिंग मशीन, एक ड्रम खोलेने की मशीन एक-एक लीटर के दो नग, एक 05 लीटर का मापक यंत्र, एक कीप, एक बोरी में (आयल रिफलिंग, मोटर व पाइप, एक फ्यूल पम्प, एक गेज)
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-
1. उ0नि0 विशाल कुमार सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 प्रशि० रवि गोंड़ थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
4. प्रशि० प्लाटून कमान्डर रायल सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
