फतेहपुर कोर्रा की खदान पर माफिया हावी मोरंग माफिया एनजीटी के नियमों की खूब उड़ा रहें धज्जियां


फतेहपुर कोर्रा की खदान पर माफिया हावी मोरंग माफिया एनजीटी के नियमों की खूब उड़ा रहें धज्जियां
डीएम के नकेल कसने के बाद जिले में खनन माफियाओं का आतंक बरकरार माफियाओं के इसारों पर ओवरलोड जिले में बदस्तूर जारी बड़े पैमाने पर ओवरलोड वाहन रोड पर भर रहे फर्राटे खूब उड़ा रहे नियमावली की धज्जियां
आपको बता दें की अभी कुछ दिन पूर्व यानी 5 मई को जिले की डीएम अपूर्वा दुबे, कप्तान राजेश सिंह ओवरलोड परिवहन की लगातार हो रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर जिले के खनन क्षेत्रों पर निरीक्षण कर पांच ट्रकों पर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही हुई थी।
वंही डीएम ने सभी खदान संचालकों को बुलाकर ओवरलोड बालू न देने के निर्देश दिया था।*
लेकिन यह निर्देश चार दिन बाद हवा हवाई होने लगा हालांकि की निर्देश के बाद ओवरलोड परिवहन लगाम लगी है परन्तु ओवरलोड बंद हुआ है।
यह कहना बेईमानी होगी आपको बता दें की ज्यादातर खदानों पर लोडिंग दिन में न होकर रात्रि के समय में मोरंग लादकर ओवरलोड लेकर अपने गंतव्य को निकलते है।
मोरंग के भंडारण में लगे डंफर दिन रात ओवरलोडिंग कर भंडारण तक पहुंचते है डंप में लगे वाहनों का परिचालन बिना रॉयल्टी के हो रहा है।इस तरह की राजस्व चोरी पर प्रशासन अनजान बनकर माफियाओं की मदद कर रहा है।
खनन कारोबारी सरकार को करोड़ों रूपए का राजस्व का चूना लगा रहे है। बिना रवन्ना व बिना नंबर प्लेट के गाड़ियों का निकलने का सिलसिला जारी साथ ही खनन के लिए बने नियम कानूनों को खुले आम रौंद रहें है। मोरंग माफियl*................ विजय त्रिवेदी फतेहपुर
रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी..हमीरपुर