•   Sunday, 06 Apr, 2025
Fatehpur Modi 20 Dream Meet Delivery Seminar concludes

फतेहपुर मोदी 20 ड्रीम मीट डिलिबरी संगोष्ठी सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर मोदी 20 ड्रीम मीट डिलिबरी संगोष्ठी सम्पन्न 


ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रहे मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री के जनहितकारी पहल पर डाला प्रकाश
  


आज सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज के सभागार में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीस साल के प्रशासनिक नेतृत्व के दौरान किये गये कार्यों का क्रमबध्द रूप में मुख्यवक्ता द्वारा रखा गया, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश उत्थान के लिए प्रतिदिन 18से20घंटे काम करते हैं, उनके मन प्रतिपल,, *गुलामी का एक अंश न बचने देंगे*,, के संकल्प को साकार करने में लगा रहता है,वह शोषित पीड़ित,गरीब मजदूर महिला सम्मान व उत्थान को लेकर काम करते आ रहे हैं, 

मुख्य अतिथि ने कहा कि जब हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी टीवी पर आते हैं तो विश्व के  सभी देशों के नेता टकटकी लगाए बैठे रहते हैं,, संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि आज विश्व में भारत का विश्वास बढ़ा है,

हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी दिन रात, गांव गरीब किसान मजदूर महिला सम्मान के लिए कटिबद्ध है,, *वह सदैव से एक भारत श्रेष्ठ भारत* की परिकल्पना को साकार करने को लेकर बढ़ते हैं , कार्यक्रम में  अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र से विधायक विकास गुप्ता, रामशंकर साहू प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सचान, सहसंयोजक जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, सहित पुष्पराज पटेल, राकेश त्रिवेदी,बैजनाथ वर्मा, कुलदीप भदौरिया, सुशील सिंह , प्रकाश गुप्ता, देवराज सिंह, सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

*फतेहपुर से संवाददाता विजय त्रिवेदी की रिपोर्ट*

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)