फतेहपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने वृद्ध जनों के बीच मनाया जन्म दिन केक काटकर बांटे कंबल वृद्धजनों को साथियो के साथ कराया भोजन


फतेहपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने वृद्ध जनों के बीच मनाया जन्म दिन केक काटकर बांटे कंबल वृद्धजनों को साथियो के साथ कराया भोजन
जिनको अपनों ने ही ठुकरा दिया उनके बीच गुरुवार को प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ने पत्रकारों एवं अपने साथियों के साथ भिटौरा रोड स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर जन्म दिवस मनाया साथ ही वृद्ध जनों को भोजन कराया और उन्हें कंबल भी वितरित किया बाद में वृद्ध जनों द्वारा की गीत संगीत कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया इस दौरान भारी संख्या में पत्रकार छायाकार के अलावा अपर उप जिलाधिकारी सदर एनपी मौर्य भी मौजूद रहे पूर्व तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपना जन्मदिन वृद्ध आश्रम में पहुंचकर बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया इस दौरान वहां की दर्जनों की संख्या में मौजूद वृद्धों के बीच जन्म दिवस मनाए जाने की एक अनोखी खुशी सभी के चेहरे पर थी वृद्धजन भी प्रेस क्लब के साथियों को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा वहीं पर लजीज भोजन बनवाया गया और इसके बाद अपनी टीम के साथ मौजूद भक्त जनों को परोसा गया भोजन कराने के बाद वृद्ध जनों को बाकायदा कंबल का वितरण भी किया गया बाद में गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके पहले प्रेस क्लब अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मौजूद लोगों के बीच केक काटकर खुशी का इजहार किया और लोगों ने उन्हें बधाई दी इस मौके पर भारी संख्या में पत्रकार समाजसेवी एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर