•   Saturday, 05 Apr, 2025
Film actor Mithun Chakraborty gets threat from Pakistani don to apologize

फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिला पाकिस्तानी डॉन द्वारा माफी मांगने की धमकी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिला पाकिस्तानी डॉन द्वारा माफी मांगने की धमकी


धनबाद:- बॉलीवुड अभिनेता और पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की धमकी पर कहा, ‘मैं किससे और क्यों माफी मांगू। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, जिसके लिए मुझे माफी मांगनी पड़े। मैने जीवन में कभी भी हिन्दू-मुस्लिम के बीच किसी तरह का भी नफरत फैलाने वाला कोई बयान नहीं दिया है। उस दिन दिए गए मेरे बयान को तोड़-मरोड़ का मीडिया में पेश किया गया। मैं कभी नहीं चाहूंगा कि मेरे किसी बयान से बंगाल में कोई दंगा भड़के। यदि मैन ऐसा कुछ भी कहा होता तो मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं थी’।
झारखंड में चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने मंगलवार को धनबाद पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘झारखंड में मैं बदलाव का दृश्य देख रहा हूं। मैंने अपनी पहली फिल्म में एक आदिवासी का रोल किया था, जिसमें मेरा नाम ‘घिनुवा’ था। इस नाते झारखंड की आदिवासी जनता मुझे जरूर सपोर्ट करेगी और एक बार फिर से झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी’।
उल्लेखनीय है कि मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने 27 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कोलकाता में पार्टी के एक कार्यक्रम में कथित रूप से एक बयान दिया था, जिसको लेकर उनके खिलाफ हाल में एफआईआर भी दर्ज की गई है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने कथित रूप से हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहाने वाला बयान दिया था, जिस पर खासा विवाद हुआ था। इसी बयान पर मिथुन ने पलटवार किया था। इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर धमकी देते हुए उनको 15 दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है। साथ ही यह भी कहा था कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनको पछताना पड़ेगा।

रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड, बिहार
Comment As:

Comment (0)