•   Monday, 07 Apr, 2025
Finally Ganja smuggler Gulchand who repeatedly dodged the Kapsethi police was caught 01 kg 480 grams

आखिरकार कपसेठी पुलिस को बार बार चकमा देने वाला पकड़ा ही गया गांजा तस्कर गुलचन्द गिरफ्तारी के समय मिले 01 किलो 480 ग्राम गांजा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आखिरकार कपसेठी पुलिस को बार बार चकमा देने वाला पकड़ा ही गया गांजा तस्कर गुलचन्द गिरफ्तारी के समय मिले 01 किलो 480 ग्राम गांजा

 

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29.10.2023 को थाना कपसेठी पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर सियरहाँ मोड़ साइपुर के पास से संदिग्ध गुलचन्द पुत्र स्व0 नीबूलाल निवासी ग्राम रसुलहां थाना कपसेठी वाराणसी को 1 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 187/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. गुलचन्द पुत्र स्व0 नीबूलाल निवासी ग्राम रसुलहां थाना कपसेठी वाराणसी उम्र करीब 62 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण –*

1. गांजा 01 किलो 480 ग्राम व तलाशी से 4050/- रुपये ।

*पुलिस टीम का विवरण-*

1. प्रवीन कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 श्री प्रकाश कुमार थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. हे0का0 अमित कुमार थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 अमित यादव थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी।

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन*

*कमिश्नरेट वाराणसी*

रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता. संवाददाता थाना कपसेठी. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)