•   Monday, 25 Nov, 2024
First topper children will be honored for promoting education in Bihar Chainpur

बिहार चैनपुर में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फस्ट टापर बच्चों को किया जाएगा सम्मानित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार प्रदेश के चैनपुर भभुआ कैमूर में बच्चों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही आगे का विकास होगा। 

शिक्षा के मुख्य विषय को लेकर एक बैठक चैनपुर प्रखण्ड के मदुरना स्थित विद्या इंग्लिश स्कूल के परिसर में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा पर बल दिया गया। शिक्षा को परचम लहराने वाले वैसे बच्चों को सम्मानित करने पर विचार की गई। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य सुनिल कुमार ने बताया कि पहले से बच्चों में शिक्षा की अलख काफी जगी है। बहुत बच्चे आगे बढ़ने में अग्रसर हूए है। 

लेकिन इससे सभी बच्चों को सीख लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय में फस्ट स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन में क्लास टापर और स्कूल टापर एवं फस्ट , सेकेंड, थर्ड स्थान लाने वाले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 

इसके लिए 15 अगस्त को तिथि चयन किया गया है।  स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सम्मानित किया जाएगा।

रिपोर्ट- सुनील अग्रवाल. जिला संवाददाता कैमूर. बिहार
Comment As:

Comment (0)