बिहार चैनपुर में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फस्ट टापर बच्चों को किया जाएगा सम्मानित


बिहार प्रदेश के चैनपुर भभुआ कैमूर में बच्चों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही आगे का विकास होगा।
शिक्षा के मुख्य विषय को लेकर एक बैठक चैनपुर प्रखण्ड के मदुरना स्थित विद्या इंग्लिश स्कूल के परिसर में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा पर बल दिया गया। शिक्षा को परचम लहराने वाले वैसे बच्चों को सम्मानित करने पर विचार की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य सुनिल कुमार ने बताया कि पहले से बच्चों में शिक्षा की अलख काफी जगी है। बहुत बच्चे आगे बढ़ने में अग्रसर हूए है।
लेकिन इससे सभी बच्चों को सीख लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय में फस्ट स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन में क्लास टापर और स्कूल टापर एवं फस्ट , सेकेंड, थर्ड स्थान लाने वाले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इसके लिए 15 अगस्त को तिथि चयन किया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट- सुनील अग्रवाल. जिला संवाददाता कैमूर. बिहार
बिहार औरंगाबाद शहर के महाराजगंज रोड ओवर ब्रिज के पास वाहन यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया

बिहार सरकार के मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार जी गया विधानसभा क्षेत्र में सविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया

शकुनी चौधरी के जन्मदिन पर भाजपा के पूर्व बोधगया प्रत्याशी पहुंचे पटना कई वरिष्ट नेताओ से की मुलाक़ात

आर्यभट्ट ज्ञान विज्ञान स्कूल का जोरदार तरीके से हुआ उद्घाटन

मेडविन माल्टिस्पेसलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ गया शहर के गेवाल बीघा मे किया गया
