•   Friday, 18 Apr, 2025
For the service of pilgrims in Bhadra month Amavasya Mela with the basic spirit of Chitrakoot Nar Se

चित्रकूट नर सेवा नारायण सेवा की मूल भावना को लेकर भाद्र मास अमावस्या मेला में तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट नर सेवा नारायण सेवा की मूल भावना को लेकर  भाद्र मास अमावस्या मेला में तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए  

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनपद चित्रकूट इकाई की शाखा सेवा भारती द्वारा रानीपुर भट्ट में दो दिवसीय सेवा शिविर लगाकर तीर्थ यात्रियों को हलवा प्रसाद का निशुल्क वितरण शुरू कर दिया गया है

यह सेवा शिविर अभी दो दिनों तक निरंतर चलता रहेगा सेवा भारती के मंत्री गुरु प्रकाश शुक्ला ने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवता की सेवा के लिए समर्पित है हम सेवक हैं मानवता के मूल मंत्र को लेकर तीर्थ क्षेत्र में दूरदराज से  पैदल चलकर चित्रकूट आने जाने वाले श्रद्धालुओं को देसी घी का हलवा वितरित किया जा रहा है साथ में ठंडा पानी पीने की व्यवस्था है

इस दौरान स्वच्छता का भी विशेष ख्याल रखते हुए बकायदा डस्टबिन रखी गई है इस अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है कीर्तन मंडली कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरही पारा भजन की धूम रही सेवा शिविर में उपस्थित राजेश गुप्ता  अनिल अग्रवाल गुरु प्रकाश शुक्ला  राजकिशोर शिवहरे नगर प्रचारक रजनीश अमित कुमार शंकर प्रसाद यादव  डॉक्टर सचिन उपाध्याय  राज किशोर त्रिपाठी  डॉक्टर संतोष मिश्रा  डॉक्टर प्रमिला मिश्रा  ग्राम प्रधान मंत्री गोविंद निषाद  शिवकुमार  की गरिमामई उपस्थिति रहीl

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)