•   Saturday, 05 Apr, 2025
Four children were injured in the Ballia explosives bomb blast all the injured were rushed to the Pr

बलिया विस्फोटक पदार्थ बम ब्लास्ट होने से चार बच्चे घायल हो गए सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया जहां से डॉक्टर ने स्थिति को देखते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया से हैं जहाँ बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के पीलूई गांव के चौहान बस्ती के समिप ईट भट्ठे के बगल में विस्फोटक पदार्थ ( बम) ब्लास्ट होने से चार बच्चे घायल हो गए।सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टर ने स्थिति को देखते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मामला तब सामने आया जब तीन विस्फोटक पदार्थ ( बम ) को चार बच्चों ने उसे पटाखा समझ कर जलाए जिसे वह ब्लास्ट हो गया। पूरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैय्यर, और क्षेत्राधिकारी बाँसडीह राजेश तिवारी, थानाध्यक्ष मनियर कमलेश पटेल मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गए । कुछ देर बाद  बम स्क्वायर्ड की टीम भी मौके पर आई और बचे हुए विस्फोटक पदार्थ को नष्ट किया , वहीं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि पटाखा जैसे यह पदार्थ है जिस से फटने से बच्चों हल्की-फुल्की जल गए हैं बचे हुए पदार्थ को नस्ट कर बारूद  लिया गया है और जांच करके जानकारी दी जाएगी। साहब यह बलिया पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर हैं जरा सुनिए क्या कुछ कह रहे है तस्वीरे जो देखी जा रही है वह बम की है लेकिन साहब को पटाखा दिखाई दे रहा हैं।ऐसे में सवाल उठता हैं कि साहब बम को पटाखा बता रहे हैं।

रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
Comment As:

Comment (0)