बलिया विस्फोटक पदार्थ बम ब्लास्ट होने से चार बच्चे घायल हो गए सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया जहां से डॉक्टर ने स्थिति को देखते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया


बलिया से हैं जहाँ बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के पीलूई गांव के चौहान बस्ती के समिप ईट भट्ठे के बगल में विस्फोटक पदार्थ ( बम) ब्लास्ट होने से चार बच्चे घायल हो गए।सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टर ने स्थिति को देखते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मामला तब सामने आया जब तीन विस्फोटक पदार्थ ( बम ) को चार बच्चों ने उसे पटाखा समझ कर जलाए जिसे वह ब्लास्ट हो गया। पूरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैय्यर, और क्षेत्राधिकारी बाँसडीह राजेश तिवारी, थानाध्यक्ष मनियर कमलेश पटेल मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गए । कुछ देर बाद बम स्क्वायर्ड की टीम भी मौके पर आई और बचे हुए विस्फोटक पदार्थ को नष्ट किया , वहीं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि पटाखा जैसे यह पदार्थ है जिस से फटने से बच्चों हल्की-फुल्की जल गए हैं बचे हुए पदार्थ को नस्ट कर बारूद लिया गया है और जांच करके जानकारी दी जाएगी। साहब यह बलिया पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर हैं जरा सुनिए क्या कुछ कह रहे है तस्वीरे जो देखी जा रही है वह बम की है लेकिन साहब को पटाखा दिखाई दे रहा हैं।ऐसे में सवाल उठता हैं कि साहब बम को पटाखा बता रहे हैं।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
