बलिया सड़क निर्माण में चल रहा खेल सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल


बलिया सड़क निर्माण में चल रहा खेल सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गांव से लेकर शहरों तक सड़को का जाल बिछाने में लगे हैं।वही बलिया की सड़को को बनाने में ठेकेदार मनको की अनदेखी करने में लगे हैं जिसका नज़ारा बलिया में प्रांतीय खण्ड प्रथम (पीडब्ल्यूडी) की ओर से बनाई जा रही सड़क में एक बड़ी धांधली का खेल चल रहा है। मामला पूर गांव के रतसर - एकइल मार्ग के समीप का है। जहां रतसर एकइल मार्ग से एक नई सड़क निर्माण का निर्माण कराया जा रहा हैं जिसमे में घटिया तरीके से सामग्री का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। जो मानक विपरीत हैं।सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही हैं इस सड़क निर्माण में ठेकेदार मनमाने तरीके से काम कर रहा है। ठेकेदार और विभागीय अफसरों की मिलीभगत से सड़क निर्माण भारी अनियमितता देखने को मिल रही हैं। जहाँ सड़क की मोटाई लगभग 27 सेंटीमीटर होनी चाहिए लेकिन 27 सेंटीमीटर से भी कम पर ग्रामीणों को संतुष्ट करना पड़ेगा।साहब सड़क तो बन रही हैं लेकिन सड़क मोटाई से अंदाजा लगा सकते हैं कि सड़क कितने दिनों तक चल सकती हैं । आप ज़रा गौर से देखिए सड़क की तस्वीर को सड़क की मोटाई देखिए यह 27 सेंटीमीटर होनी चाहिए लेकिन निचले हिस्से में डाली गई बड़ी गिट्टी दिखाई दे रही हैं और नीचे की मिट्टी भी लेकिन साहब कह रहे हैं कि हमारी सड़क आल इन वेल हैं और ऐसी सड़क को साहब आठ वर्ष चला सकते हैं। इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और जिम्मेदार अफसर पूरी तरह बेपरवाह बने हुए हैं प्रान्तीय खण्ड अधिशासी अभियन्ता साहब बलिया बैठते ही नहीं हैं साहब मऊ के एडिशनल चार्ज पर हैं। और बलिया भी देखते है जिसके वज़ह से मनमानी चलता है ।ऐसे में सड़क निर्माण में खुलेआम धांधली से विभाग की कार्य प्रणाली पर गम्भीर सवाल उठ रहे हैं और विभाग सवालों के घेरे में हैं। ऐसे में योगी सरकार ऐसे ठेकेदारों व अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे या ऐसे ही सड़को में योगी सरकार में सड़कों के जाल में चलता रहेगा खेल।
बाईट-क्षितिज जायसवाल एई,पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड बलिया।

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
