गैगेस्टर से सम्बन्धित अभियुक्तगण थाना रामनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार


गैगेस्टर से सम्बन्धित अभियुक्तगण थाना रामनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0067/2024, धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित अभियुक्तगण 1. मो0 जावेद पुत्र वली मोहम्मद निवासी 01 / 572 रामनगर गोलाघाट सब्जी मण्डी थाना रामनगर कमि० वाराणसी 2. दिलनवाज खान पुत्र स्व० हैसन रजा उर्फ एहसान रजा निवासी मोहल्ला बारीगड़ही थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक- 26/04/2024 को पी०ए०सी० तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पछताछ-
1. अभियुक्त मो० जावेद मो० जावेद पुत्र वली मोहम्मद निवासी 01 / 572 सब्जी मण्डी गोलाघाट रामनगर वाराणसी पूछताछ में बताया कि साहब मैं गलत संगत में पड़ जाने के कारण लूट, नकबजनी व
गांजा बेचने आदि का कार्य करने लगा।
2. अभियुक्त दिलनवाज खान- दिलनवाज खान पुत्र स्व० हैसन रजा उर्फ एहसान रजा मोहल्ला वारीगड़ही रामनगर वाराणसी पूछताछ में बताया कि साहब मैं गलत संगत में पड़ जाने के कारण लूट, नकबजनी आदि
का कार्य करने लगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. मो0 जावेद पुत्र वली मोहम्मद निवासी 01 / 572 सब्जी मण्डी गोलाघाट रामनगर वाराणसी उम्र 35 वर्ष। 2. दिलनवाज खान पुत्र स्व० हैसन रजा उर्फ एहसान रजा मोहल्ला वारीगड़ही रामनगर वाराणसी उम्र 28 वर्ष।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास -
अभियक्त मो० जावेद-
क्र०सं०
मु०अ०सं०
धारा
अपराध का थाना
अपराध का जनपद
01. 0089/2022
8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट
रामनगर
कमि० वाराणसी
02. 0340/2022
392/411 भा०द०वि०
सारनाथ
कमि० वाराणसी
03. 0341/2022
457/380/411 भा०८०वि०
सारनाथ
कमि० वाराणसी
04. 0084/2015
294 भा०द०वि०
लंका
कमि० वाराणसी
05.
0563/2020
8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट
लका
कमि० वाराणसी
अभियुक्त दिलनवाज खान-
क्र०सं०
मु०अ०सं०
धारा
अपराध का थाना
अपराध का जनपद
01.
0340/2022
392/411 भा०द०वि०
सारनाथ
कमि० वाराणसी
02. 0341/2022
457/380/411 भा०८०वि०
सारनाथ
कमि० वाराणसी
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1- जगदीश कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
2- व0उ0नि0 अतुल अन्जान थाना रामनगर कमिश्ररेट वाराणसी। 3 - उ0नि0 श्री ओम प्रकाश वर्मा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
4- हे0का0 रविन्द्र कुमार सिंह थाना रामनगर कमिश्ररेट वाराणसी।
5- का0 रविशंकर थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
6- का0 निर्मल कुमार सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
7- का0 सुनील चौधरी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
8- का0 गौरव भारती थाना रामनगर कमिश्ररेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त काशी-जोन,
कमिश्नरेट-वाराणसी।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
