•   Thursday, 28 Nov, 2024
Girl empowerment workshop organized at NTPC Tanda Ambedkar Nagar

अम्बेडकर नगर मर एनटीपीसी टांडा में बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अम्बेडकर नगर मर एनटीपीसी टांडा में बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन 

अम्बेडकरनगर। वाराणसी की आवाज। बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला -2024 समापन समारोह का आयोजन सरगम सभागार एनटीपीसी टांडा अंबेडकरनगर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन तथा परियोजना के कार्यकारी निदेशक ए.के. चट्टोपाध्याय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम बालिक सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आसपास की प्राथमिक विद्यालय की बीपीएल श्रेणी में आने वाली 40 बालिकाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।इन सभी बालिकाओं को एनटीपीसी परिसर में एक माह  आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
एक माह तक चलने वाले इस आवासीय कार्यक्रम में, छात्राओं के लिए प्रारम्भिक शिक्षा, संचार कौशल, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, योग एवं क्रीडा से संबंधित विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित कराई गई।साथ ही सामाजिक समानता और सशक्तिकरण के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया गया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थिति प्रतिभागियों को बधाइयाँ दी गई एवं सभी को संबोधित करते हुए कहा की आज के सांस्कृतिक संध्या में बालिकाओं का प्रदर्शन केवल एक छोटा सा उद्धारण है  कि वे अपने जीवन में बड़ी उचाइयाँ छूने के लिए सक्षम हैं। इसके साथ-साथ बालिकाओं के माता पिता से आग्रह किया कि वे अपनी बालिकाओं को आगे भी पढ़ने के लिए पूरा प्रोत्साहन प्रदान करें।इस दौरान मौके पर समस्त महाप्रबंधकगण, समस्त विभागाध्यक्षगण एवं कर्मचारीगण, गरिमा महिला मंडल की सदस्य गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- वृजेश कुमार, अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश
Comment As:

Comment (0)