•   Saturday, 05 Apr, 2025
Goods worth lakhs burnt to ashes due to fire in Delight Bakery in Thana Karaili area of ​​Prayagraj

प्रयागराज के थाना करैली क्षेत्र में डिलाइट बेकरी में लगी आग की वजह से जलकर राख हुआ लाखों का सामान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज के थाना करैली क्षेत्र में डिलाइट बेकरी में लगी आग की वजह से जलकर राख हुआ लाखों का सामान

प्रयागराज के थाना करैली क्षेत्र में स्थित डिलाइट नामक बेकरी में 26 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आस पास अचानक आग लग गई, जिससे बेकरी में बड़ी हानि हो गई। सूचना पाकर जब फायर ब्रिगेड टीम पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर बेकरी में रखे सामान को धुआं-धुआं कर दिया था।  फिर भी फायर ब्रिगेड की टीम तत्परता से काम में लग गई,

बेकरी के मालिक के अनुसार आग की वजह से लाखों रुपए का समान जल कर राख में तब्दील हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी बेकरी में लगी आग की वजह से वह अपने कार्यों को पुनः शुरू करने में समय लगेगा। 

करैली के सुमामा ने बताया कि बेकरी में आई आग की वजह से चारों तरफ़ महज़ धुआं-धुआं दिखाई दे रहा था। बेकरी मालिक का काफी नुकसान हुआ। 

डिलाइट नामक बेकरी में आई आग से हुए नुकसान को देखते हुए बेकरी के ग्राहकों और निकट स्थानीय लोगों को दुःख का सामना करना पड़ा है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि बेकरी शीघ्र ही पुनः अपने कार्यों को शुरू करेगी और उन्हें परंपरागत स्वाद की दुकान से फिर से अपने पसंदीदा आइटम प्राप्त होंगे।

रिपोर्ट- मो रिजवान जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)