प्रयागराज के थाना करैली क्षेत्र में डिलाइट बेकरी में लगी आग की वजह से जलकर राख हुआ लाखों का सामान


प्रयागराज के थाना करैली क्षेत्र में डिलाइट बेकरी में लगी आग की वजह से जलकर राख हुआ लाखों का सामान
प्रयागराज के थाना करैली क्षेत्र में स्थित डिलाइट नामक बेकरी में 26 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आस पास अचानक आग लग गई, जिससे बेकरी में बड़ी हानि हो गई। सूचना पाकर जब फायर ब्रिगेड टीम पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर बेकरी में रखे सामान को धुआं-धुआं कर दिया था। फिर भी फायर ब्रिगेड की टीम तत्परता से काम में लग गई,
बेकरी के मालिक के अनुसार आग की वजह से लाखों रुपए का समान जल कर राख में तब्दील हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी बेकरी में लगी आग की वजह से वह अपने कार्यों को पुनः शुरू करने में समय लगेगा।
करैली के सुमामा ने बताया कि बेकरी में आई आग की वजह से चारों तरफ़ महज़ धुआं-धुआं दिखाई दे रहा था। बेकरी मालिक का काफी नुकसान हुआ।
डिलाइट नामक बेकरी में आई आग से हुए नुकसान को देखते हुए बेकरी के ग्राहकों और निकट स्थानीय लोगों को दुःख का सामना करना पड़ा है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि बेकरी शीघ्र ही पुनः अपने कार्यों को शुरू करेगी और उन्हें परंपरागत स्वाद की दुकान से फिर से अपने पसंदीदा आइटम प्राप्त होंगे।
रिपोर्ट- मो रिजवान जिला संवाददाता इलाहाबाद
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
