बाराबंकी रामसनेहीघाट छोटी हनुमान गढ़ी के नाम से प्रसिद्ध भिटरिया में हनुमान मंदिर लोगो के लिए श्रद्धा व विश्वास का केंद्र बना हुआ है लोगो का मानना है कि यहां पर मांथा टेकने वालो की मुरादे महाबली पूरी करते है
बाराबंकी रामसनेहीघाट छोटी हनुमान गढ़ी के नाम से प्रसिद्ध भिटरिया में हनुमान मंदिर लोगो के लिए श्रद्धा व विश्वास का केंद्र बना हुआ है लोगो का मानना है कि यहां पर मांथा टेकने वालो की मुरादे महाबली पूरी करते है
यूँ तो पूरा भारत ही आस्था और श्रद्धा विश्वास का केंद्र है मगर यहाँ कुछ जगहें ऐसी हैं जहाँ के प्रति अगाध श्रद्धा होती है लोगों के मन में। ऐसा ही एक स्थान बाराबंकी जनपद के तहसील रामसनेहीघाट जहां पर भिटरिया में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सिर्फ भिटरिया के ही लोग नहीं बल्कि कई स्थानों से भक्त पहुचकर महाबली से विनय करते है, वैसे तो हर रोज मंदिर में महाबली हनुमानजी महाराज के दर्शन को लोग पहुचकर मांथा टेकते है लेकिन मंगलवार और शनिवार को मंदिर स्थल पर भक्तों की संख्या में इजाफा हो जाता है, यहां पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ भक्त महाबली की पूजा अर्चना करते हैं,।
तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया चौराहा स्थित छोटी हनुमान गढ़ी नाम से जाना जाने वाला हनुमान मंदिर स्थानीय लोगो सहित दूर दराज के लोगो के लिए आस्था व विश्वास का केंद्र बना हुआ है, मंदिर पर रामसनेहीघाट क्षेत्र के धरौली गांव निवासी महंत भैरव प्रसाद तिवारी जी महाराज मंदिर की देख रेख व पूजा पाठ करते है, महंत बाबा भैरव प्रसाद तिवारी के मुताबिक यह मंदिर बहुत ही पुराना है तथा यहां पर लोगो की मनोकामनाएं महाबली हनुमान जी महाराज पूरी करते है, उन्होंने बताया कि मंदिर और सुबह व शाम आरती के समय तमाम लोग शामिल होते है मंदिर के कपाट दोपहर के समय नियमतः बन्द किया जाता है। यहां पर मंदिर की अन्य व्यवस्थाओं को कमलेश वर्मा, जयकरन जायसवाल कल्लू बाबा, कुलदीप जयसवाल, नीरज शुक्ला आदि लोगो द्वारा पूरी की जाती है तथा प्रति वर्ष कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाते है।
यहां पर आने वाले कन्हैयालाल पाल, नीरज शुक्ला, नि.हिन्दू युवा वाहिनी के जिल्ध्यक्ष/ समाजसेवी नरेंद्र कुमार सोनू सिंह, अमरबहादुर सिंह, कपिल तिवारी, अजय तिवारी, विकास शुक्ला, मान बहादुर सिंह, पंकज शुक्ला, बिमल तिवारी, प्रमोद तिवारी, राजेन्द्र जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल सहित तमाम लोगो का मानना है कि छोटी हनुमान गढ़ी के नाम से जाना जाने वाला महाबली हनुमानजी महाराज के इस मंदिर पर सच्चे मन से मांथा टेकने वालो की हनुमानजी महाराज मनोकामनाएं पूरी करते है।
*बाराबंकी जिले से जिला संवाददाता अजय तिवारी की रिपोर्ट*
रिपोर्ट- अजय तिवारी. जिला संवाददाता बाराबंकी