•   Monday, 07 Apr, 2025
He committed suicide by parking his bike on the bridge and jumping into the Yamuna

पूल पर बाइक खड़ी कर यमुना में छलांग लगा कर की आत्महत्या

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पूल पर बाइक खड़ी कर यमुना में छलांग लगा कर की आत्महत्या


आगरा:- थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के जवाहर पूल पर दोपहर के समय एक युवक काले रंग की मोटरसायकिल से पहुँचा। पूल के ऊपर उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर उसकी चाभी को अपनी जेब मे रखा और अचानक से रेलिंग पर चढ़कर यमुना नदी में छलाँग लगा दी। युवक के छलाँग लगाते ही राहगीरों में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस कंट्रोल रूम में युवक के यमुना नदी में छलाँग लगाए जाने की सूचना पहुँची। सूचना मिलते ही मौके पर थाने का पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गया। युवक को यमुना नदी में ढूंढने के प्रयास करने के लिए मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया है।
मौके पर मौजूद भीड़ का कहना है कि युवक रामबाग की तरफ से आया था और आंकर अपनी मोटरसायकिल को खड़ा किया। चाबी की उसने अपनी जेब मे डाला और फिर रैलिंग पर चढ़कर अचानक से छलांग लगा दी। किसी को कुछ भी समझ ही नही आया। मौके पर पहुँची पुलिस मोटरसाइकिल के नम्बर से युवक की जानकारी कर रही है। फिलहाल युवक को ढूढने के प्रयास काफी तेजी के साथ किये जा रहे हैं।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा.. आगरा
Comment As:

Comment (0)