बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर आए जहां डॉक्टर द्वारा करेंट लगने से युवक मृत्यु घोषित कर दिया


थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी दिनांक 30,1, 2024 को थाना लंका पर उपस्थित होकर मिर्जन सिकदर पुत्र स्वर्गीय नूर इस्लाम सिकदर निवासी ग्राम कैल्जही जिला बरपेटा थाना sarthebari असम ने लिखित तहरीरी सूचना दिया की उसका बड़ा भाई जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है नाम नूरजुल सिकदर डाफी स्थित बाटी चोखा रेस्टोरेंट में ठेके पर सफाई का कार्य करता था हम दोनों भाई साथ ही रहते थे मेरा भाई करीब 12:30 बजे दिन में खंभे से झंडा उतारने के लिए गया था कि 11000 वोल्ट की बिजली जो थोड़ी दूर पर खंभे से जा रही थी से इत्तेफाकन करंट लग गया जिसे इलाज हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर आए जहां डॉक्टर द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया उक्त मृत्यु का मेमो बीएचयू से थाना पर प्राप्त हुआ है प्रार्थी के तहरीर पर इतेफकिया सूचना पंजीकृत कर पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है शांति व्यवस्था बनी हुई है मृतक के भाई द्वारा अपने परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
