•   Saturday, 05 Apr, 2025
Hinduist organizations open front against land mafia 0 Include land mafia in the list of Topten

भू- माफिया के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने खोला मोर्चा 0 टापटेन की सूची में भू- माफिया को करें शामिल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हिन्दूवादी संगठन के नेतागण

 

भू माफिया के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने खोला मोर्चा

0 टापटेन की सूची में भू माफिया को करें शामिल 

 

चित्रकूट। मंदाकिनी नदी किनारे हो रहे अवैध निर्माण के विरोध में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े युवाओं ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम रामजन्म यादव को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि नदी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले को टॉप टेन भू-माफिया में दर्जकर कार्रवाई की जाये। 

मंगलवार को बजरंग दल के जिला सह संयोजक शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं कपिल त्रिपाठी की अगुवाई में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े सैकड़ों युवाओं ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन एसडीएम रामजन्म यादव को सौंपा। ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था मंदाकिनी नदी से जुडी है। नदी किनारे की जमीन पर शहर का एक भू-माफिया अवैध कब्जा कर रहा है। अवैध निर्माण को लेकर चित्रकूट विशेष क्षेत्र प्राधिकरण ने अशोक कुमार गुप्ता को नोटिस जारी की है। फिर भी अवैध निर्माण नहीं थमा। प्राधिकरण ने कर्वी कोतवाल को पत्र भेजकर बलपूर्वक निर्माण कार्य रोकने को कहा था। इसके बाद भी निर्माण कार्य अनवरत जारी रहा। 

इसके पहले भी भू-माफिया ने स्कूल के बगल में प्राधिकरण की रोक के बाद भी लगातार निर्माण कराया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ये भू-माफिया लगातार शासन-प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। इस प्रभावशाली भू-माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। जिले के टॉपटेन भू-माफिया की सूची में डालकर कानूनी शिकंजा कसा जाए। चेताया कि भू-माफिया के खिलाफ कार्यवाही न होने पर हिन्दूवादी संगठन आन्दोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों में रामपाल सिंह, सुरेश साहू, महेंद्र मिश्रा, राममणि त्रिपाठी, भूमिपुत्र द्विवेदी, उमेश रैकवार व योगेंद्र गुप्ता आदि शामिल रहे।

 

वकालत की धौंस में प्रशासन को चबवाये है नाको चने

चित्रकूट। जिला मुख्यालय में एक ऐसा भू-माफिया तैयार हो गया है, जो नियम-कानून-सरकारी आदेश को ठेंगे पर मारे रहता है। अपनी वकालत की धौस दिखाकर जिला प्रशासन को भी नाको चने चबवाये है, फिर भी प्रशासन उस पर कडी कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा। आखिर नियम-कानून सरकारी आदेश कब उस पर लागू होंगे। सूबे की योगी सरकार ने बडे-बडे माफियाओं को छठी का दूध याद दिला दिया है, लेकिन इस भू-माफिया के आगे योगी सरकार भी बौनी नजर आ रही है। इसीलिए इस भू-माफिया पर जिला प्रशासन हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। बीते माह डीएम अभिषेक आनन्द ने इस भू-माफिया की गांधीगंज स्थित चार मंजिला इमारत को गिराने का आदेश दिया था, लेकिन प्राधिकरण के जेई की दुरभिसंधि के चलते ये बच गया था। अब हिन्दूवादी संगठनों ने भी इस भू-माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब देखना है कि इसे पिछडे वर्ग से उभरकर भाजपा में आये बडके नेता कैसे बचा पाते हैं। बडके नेता अपनी सीट/टिकट बचाने की कवायद करेंगे या फिर इस भू-माफिया को बचायेंगे। 

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)