•   Saturday, 05 Apr, 2025
Huge heart disease and dental disease test camp organized by Bharat Kalyan Manch a leading organizat

चित्रकूट इंटर कॉलेज में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था भारत कल्याण मंच द्वारा आयोजित विशाल हृदय रोग एवं दंत रोग परीक्षण शिविर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट इंटर कॉलेज में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था भारत कल्याण मंच द्वारा आयोजित विशाल हृदय रोग एवं दंत रोग परीक्षण शिविर में जांच के बाद एक 10 वर्षीय बालिका साक्षी विश्वकर्मा निवासी शोभा सिंह का पुरवा कर्वी के हृदय में छेद होने का मामला उजागर हुआ बहुत ही दुखद पहलू यह है कि उक्त बालिका के पिता की मृत्यु 1 साल पहले हो जाने से वह अनाथ है उसका कोई देखभाल व इलाज करने वाला परिवार में और कोई नहीं है उसके दो बहने और हैं जिसका इलाज कराने हेतु संस्था की पहल पर सदर विधायक अनिल प्रधान ने आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है उसका संपूर्ण जांच व इलाज वेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में कराया जाएगा। शिविर आयोजन की यह है एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है कि ऐसे गरीब परिवार की बालिका जो अनाथ भी है कम से कम शिविर के माध्यम से वह संस्था के संज्ञान में आकर इलाज के लिए उचित प्लेटफार्म पा गई शिविर के मुख्य संयोजक योगेश जैन ने बताया कि उपरोक्त बालिका निराश होकर वापस लौट रही थी तभी हेमराज सिंह एडवोकेट की नजर उस पर पड़ी उन्होंने उससे पूछताछ किया और बताया कि वह मायूस होकर लौट रही है उन्हें डॉक्टर को दिखाने पर पुनीत अग्रवाल एवं रंजना उपाध्याय राजीव लखानी एक्सरे कराने एक प्राइवेट अस्पताल वाहन से ले गए। एक्सरे भी निशुल्क कराया गया उससे यह स्पष्ट हुआ उसके दिल में छेद है तब डॉक्टर ने उक्त बालिका को उचित इलाज हेतु मेदांता रिफर किया लेकिन अब समस्या इलाज कराने की आई तो संस्था के संयोजक योगेश जैन और शंकर यादव ने सदर विधायक अनिल प्रधान को अवगत कराया। यह बात सुनकर सदर विधायक ने उक्त बालिका का संपूर्ण इलाज कराने का पूर्ण आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)