•   Sunday, 06 Apr, 2025
Huge scam done by Chitrakoot Irrigation Department in canal cleaning By giving work to your favorite

चित्रकूट सिंचाई विभाग द्वारा नहर सफाई में किया गया जबरदस्त घोटाला अपने पसंदीदा ठेकेदारों को काम देकर अनगिनत नहरों की कागज पर हुई सफाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट सिंचाई विभाग द्वारा नहर सफाई में किया गया जबरदस्त घोटाला अपने पसंदीदा ठेकेदारों को काम देकर अनगिनत नहरों की कागज पर हुई सफाई

ताजा मामला मानिकपुर तहसील अंतर्गत ओहन नहर का है जिसकी सफाई के नाम पर किया गया लाखो रुपये का बंदरबांट , दिखावे के नाम पर कुछ सीमित स्थानों तक कराई गई नहर की सफाई,बड़े पैमाने पर हुआ नहर सफाई में भृस्टाचार ।इसी तरह कैलहा नहर की सफाई में भी किया गया लाखो का बंदरबांट,जांच के नाम पर होती है सिर्फ खानापूर्ति । चहेते ठेकेदारों के साथ मिलकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने डकारे लाखो रुपये , चित्रकूट के दौरे पर आए सिंचाई विभाग के दोनों मंत्रियों के सामने पेश की गई अधूरी तस्वीर,जिम्मेदारों की कार्यशैली पर उठे सवाल। स्थानीय जनता ने जिलाधिकारी से जनपद चित्रकूट की सभी नहरों की हुई सफाई की जाँच हेतु टीम गठित करने की मांग की

रिपोर्ट विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)