निशुल्क चिकित्सा शिविर मे सैंकड़ो रोगियों को किया गया उपचार व मुफ्त मे दवा वितरण


Varanasi ki aawaz
निशुल्क चिकित्सा शिविर मे सैंकड़ो रोगियों को किया गया उपचार व मुफ्त मे दवा वितरण
शहर के गेवल बिगहा के समाज सेवी मोहम्मद प्रवेज अफ्रीदी के माध्यम से उनके मकान मे निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया इस निशुल्क सेवा मे शहर के जानेमाने डॉक्टर सह निशा क्लिनिक के संस्थापक डॉक्टर ऐ रहमान के द्वारा रोगियों का इलाज किया गया शिविर मे करीब सैंकड़ो लोंगो को इलाज हुआ और साथ ही साथ मुफ्त मे दवा भी दिया गया और डॉक्टर ऐ रहमान के द्वारा मरीजों को उचित सलाह भी दिए इस कार्यक्रम मे सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहम्मद प्रवेज अफ्रीदी के साथ अन्य सहयोगी भी रहे मौजूद
रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
