•   Saturday, 05 Apr, 2025
Hundreds of unemployed youth staged a sit in protest against the Central Government s new army recru

बलिया के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटवारी मोड़ पर आज सैकड़ो की संख्या में बेरोजगार युवाओं नें केन्द्र सरकार की नयी सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में धरना प्रदर्शन किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अग्नि पथ योजना का युवाओं ने किया विरोध

बलिया के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटवारी मोड़ पर आज सैकड़ो की संख्या में बेरोजगार युवाओं नें केन्द्र सरकार की नयी सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में धरना प्रदर्शन किया


इस दौरान युवाओं नें सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और योजना को बंद कर पूरानी नीति को दोबारा बहाल करने की मांग की प्रदर्शन के दौरान पुलिस व युवाओं के बीच हल्की नोक-झोंक व दौड़ा - दौड़ी भी हुई । जिसके बाद टेलिफोन एक्सचेंज के पास एसडीएम रसड़ा सर्वेश यादव के आश्वासन के बाद युवाओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया । एसडीएम को सौपें प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र में युवाओं नें योजना को खत्म कर पूरानी नीति बहाल करनें व कोविड के कारण बर्बाद हुए दो सालों के एवज में भर्ती की आयुसीमा में दो साल की छूट देनें की मांग की ।

Byte - प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवा।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)