•   Monday, 07 Apr, 2025
Hundreds of villagers demonstrated against the Kotdar due to the people of Chitrakoot Adivasi Kol Sa

चित्रकूट आदिवासी कोल समाज के लोगों को कई महीनों से सरकारी राशन की दुकान पर गल्ला ना मिलने की वजह से सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट आदिवासी कोल समाज के लोगों को कई महीनों से सरकारी राशन की दुकान पर गल्ला ना मिलने की वजह से सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया

करने कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जिला अधिकारी से कोटेदार की शिकायत कर कोटा निरस्त करने की मांग की है। मामला मानिकपुर तहसील के गिरुदाहा गांव कहां है जहां के रहने वाले सैकड़ों ग्रामीण आज जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच कर कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत कर आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके गांव का कोटेदार उनको कई महीनों से राशन नहीं दे रहा है जिसकी वजह से वह लोग भुखमरी के कगार पर है जब वह राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार अंगूठा लगवा कर दो दिनों बाद राशन लेने आने के बाद कहकर उनको लौटा देता है और फिर बाद में उन्हें राशन नहीं देता है उनके हिस्से का राशन कोटेदार ब्लैक कर लेता है जिसकी शिकायत उन्होंने तहसील में की थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे परेशान होकर आज वह जिलाधिकारी के चौखट पर आए हैं और आरोपी कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की 
विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)