•   Saturday, 05 Apr, 2025
IG of Ghazipur Varanasi range reached Saidpur Kotwali during inspection

गाजीपुर वाराणसी रेंज के आईजी निरीक्षण के दौरान सैदपुर कोतवाली पहुंचे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर वाराणसी रेंज के आईजी निरीक्षण के दौरान सैदपुर कोतवाली पहुंचे

गाजीपुर:-वाराणसी जोन के आईजी के सत्यनारायण सैदपुर क्षेत्र के दौरान स्थानीय कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। बाद में अपने मातहतों के साथ थाना परिसर में बैठक की।जिशसमे पुलिसकर्मियों के दक्षता और कार्यकुशलता पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान आईजी नेअपनेमातहतो को अपराधिक घटनाओं और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिसिंग के विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता और सतर्कता से काम करने का दिशा निर्देश दिया। इसके उपरांत आईजी वाराणसी के लिए रवाना हो गए। आईजी ने लगभग करीब 1 घंटे का समय थाने में बिताया उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रखरखाव का ढंग से निरीक्षण किया जिसमें थाने के बैरीक की साफ-सफाई और पुलिसकर्मियों के दक्षता पर विशेष बल दिया। विवेचको 
 के साथ बैठक में आईजी रेंज ने उन्हें विवेचना को निस्तारण करने के आसान तरीकों को बताया।औ ताकि समय से योजनाएं पूरी की जा सके। माल खाने के निरीक्षण के दौरान आईजी ने ठीक ढंग से माल के निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि पुलिसिंग के हर बिंदुओं पर काम होना है। बैठक में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी बलराम, थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ,उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह ,आगम दास, रविंद्र कुमार ओझा उपस्थित रहे।

प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)