•   Tuesday, 13 May, 2025
If the film city built in Sonbhadra can increase revenue of four states Rakesh Singh Raghuvanshi Shr

If the film city built in Sonbhadra can increase revenue of four states Rakesh Singh Raghuvanshi Shri Rashtriya Rajput Karni Sena

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र में अगर बने फिल्म सिटी को चार प्रदेशों का बढ़ सकता है राजस्व: राकेश सिंह रघुवंशी. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना

वाराणसी:-श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की एक बैठक होटल प्रताप पैलेस में आयोजित किया गया.. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार से अन्य राज्यों की गठन किया गया है।

उसी प्रकार से सगठन यह सरकार से मांग करती है पूर्वांचल राज्य का गठन किया जाए।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष ने आलोक सिंह ने कहा कि सगठन को विस्तार करने के लिए कुछ अच्छे नए लोगों को जोड़कर सगठन को मजबूत किया जाए।

विगत दिनों में गाजीपुर जनपद में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.. जो पूर्वांचल एक मिशाल कायम होगा।

बनारस में एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने कहा बनारस पूर्ण रूप से मजबूत करने का निर्णय लिया गया। वह इस बात पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है इसलिए सरकार की निगाह भी टीम पर होती है

मीटिंग में एक चर्चा विशेष तौर पर की गई अगर राजपूत समाज में किसी भी प्रकार का प्रताड़ित किया गया तो करणी सेना सरकार की ईंट से ईंट बजा दिया जायेगा।

विनीत सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंह, रामजी सिंह, विवेक राठौर, आलोक सिंह, रमन सिंह, आर पी सिंह, ओमकार सिंह, प्रमोद सिंह, विकाश सिंह, ऋषिकुमार सिंह,डा. सुनील सिंह, राजेश सिंह, दीना नाथ  सिंह,अजय प्रताप सिंह, प्रेम सिंह, अमित सिंह, कुँवर आशीष सिंह,लल्लू सिंह, संजीत सिंह,  इत्यादि अनेकों लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)