•   Monday, 25 Nov, 2024
If we stay united we will be safe Congress wants to divide us Modi

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे कांग्रेस बांटना चाहती है मोदी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे कांग्रेस बांटना चाहती है मोदी


चंदनक्यारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है। छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में एनडीए की सरकार। पीएम मोदी ने आगे कहा, झारखंड हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे। ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहे हैं।आप बालू के लिए तरस रहे हैं। इनके नेता बालू की तस्करी कर करोड़ों कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे। गिनते-गिनते मशीनें भी थक जा रही हैं। ये पैसे कहां से आए? यह आपके हक का नहीं है? यह आपकी जेब से लूटा गया है या नहीं? मैं आपको वादा करता हूं। सरकार बनने के बाद, इन भ्रष्टाचारियों की कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए हम अदालत में लड़ाई लड़ेंगे। पीएम मोदी ने कहा, 1990 में ओबीसी समाज को आरक्षण मिला। ओबिसी सकी अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया, उसके बाद से कांग्रेस आज तक लोकसभा में 250 सीटें भी नहीं जीत पाई है। इसलिए कांग्रेस ओबीसी की इस सामूहिक ताकत को तोडऩा चाहती है और इस ताकत को तोड़कर ओबीसी को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है। कोई नहीं चाहता है कि समाज बिखरे, समाज छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाए। इसलिए हमें ये हमेशा याद रखना है। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ।

रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड, बिहार
Comment As:

Comment (0)