अम्बेडकर नगर मे देश की रक्षक करने वाला जवान खुद न्याय के लिए रहा है भटक


अम्बेडकर नगर मे देश की रक्षक करने वाला जवान खुद न्याय के लिए रहा है भटक
अम्बेडकर नगर। वाराणसी की आवाज। लद्दाख ग्लेशियर में तैनात आर्मी का जवान अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए पिछले 45 दिन से अधिकारियों के चौखट का चक्कर लगा रहा है, लेकिन अधिकारी हैं कि उसे एक दूसरे के पास भेज कर मामले को टरका रहे हैं। जवान का आरोप है कि उसे बार बार इधर से उधर दौड़ाया जा रहा है।
जलालपुर थाना इलाके के जीवत खुर्रम अली गांव के रहने वाले जगदम्बिका प्रसाद यादव आर्मी में जवान हैं। इस समय उनकी तैनाती लद्दाख ग्लेशियर में है। उन्होंने आज बताया कि उनकी जमीन की कोर्ट के आदेश पर पैमाइश कर पत्थर नसब किया जा चुका है। उस जमीन पर आगे कोई विवाद न हो, इसलिए वह जमीन की बाउन्ड्रीवाल करना चाहते हैं, लेकिन गांव के ही विपक्षी उनको बाउन्ड्रीवॉल नहीं कराने दे रहे हैं। जब काम शुरू होता है तो विपक्षी एक जुट होकर गालियां देते हैं। मारपीट करते हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह पिछले 45 दिनों से जलालपुर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और हल्का लेखपाल कानूनगो के पास जाते हैं, लेकिन सब एक दूसरे के पास भेजते हैं और कहते है कि जाओ खुद बाउंड्री करवाओ। कोई बाउंड्री करवाने नहीं जाएगा। उन्होंने मांग कि प्रशासन उनके मामले का जल्द निस्तारण कराए।

अमेठी जनपद में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय सम्भई के प्रांगण में हुई संपन्न
