अमेठी उत्तर प्रदेश में केंद्रीय मंत्री अमेठी स्मृति जूबिन ईरानी जामों के सूखी बाजगढ़ खेल मैदान पहुँची
अमेठी उत्तर प्रदेश में केंद्रीय मंत्री अमेठी स्मृति जूबिन ईरानी जामों के सूखी बाजगढ़ खेल मैदान पहुँची
जिला पंचायत सदस्य सविता सिंह एंव उदय भान सिंह उर्फ (बब्लू भैया ) एंव सीडीओ ने स्मृति जूबिन ईरानी को पुष्प देकर स्वागत किया , और 51 किलो का माला पहनाकर स्मृति जूबिन ईरानी का स्वागत किया गया..............
स्मृति जूबिन ईरानी खेल मैदान से शासन द्वारा संचालित दर्जनों परियोजनाओं व दर्जनों सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया .......
======================
स्मृति जूबिन ईरानी सांसद अमेठी ने पीएमजीएसवाई योजना के तहत --80 करोड़ की लागत से बने-- 116 किलोमीटर की सड़कों का किया लोकार्पण........
======================
जल जीवन मिशन योजना के तहत 88 करोड़ की लागत से-- 80 गावो में पेयजल आपूर्ति का भी किया लोकार्पण......
=====================
15 मेधावी बच्चो को लैपटॉप का वितरित किया...
30 अति कुपोषित बच्चो को पोषाहार पैकेट का भी किया वितरण.…....
स्मृति जूबिन ईरानी के साथ मंच पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह एंव बीजेपी विधायक सुरेश पासी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि एंव जिला पंचायत सदस्य सबिता सिंह एंव उदयभान सिंह उर्फ ( बब्लू भैया )एंव तेज विधायक (पूर्व विधायक ) तेजभान सिंह एंव M L C शैलेन्द्र प्रताप सिंह आदि अनेको गणमान्य नेता मौजूद रहे .......
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत --80 करोड़ की लागत से बन रही -- 116 किलोमीटर की --16 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ....
हर घरजल नल ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जिले में 26 स्थानो पर बन रहे पानी की टंकी का शिलान्यास किया ....
21 लाख रूपए के लागत से बने एक अमृत सरोवर का लोकार्पण किया,
कोविड काल के दौरान हुए बच्चों को लैपटॉप को वितरण किया गया,
स्मृति जूबिन ईरानी ने कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार वितरण किया.........
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी