बिहार भभुआ चैनपुर में वन विभाग के सहयोग से विद्या इंग्लिश स्कूल में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम कई पेड़ो को लगाकर किया गया आगाज
बिहार भभुआ चैनपुर में वन विभाग के सहयोग से विद्या इंग्लिश स्कूल में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम कई पेड़ो को लगाकर किया गया आगाज
चैनपुर (कैमूर) । चैनपुर प्रखण्ड के मदुरना स्थित विद्या इंग्लिश स्कूल के परिसर में ग्यारह सूत्री संकल्प और वृक्षारोपण कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें कि मुख्य तौर पर वन विभाग ने भाग लिया । इसमें दोनों के तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया । इसमें वन विभाग के क्षेत्र पदाधिकारी उदय शंकर और वन पाल अजीत कुमार , विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिल कुमार ने संयुक्त रुप से वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का आगाज किया गया । जिसमें वन पदाधिकारी उदय शंकर ने बताया कि पृथ्वी पर शुद्ध वातावरण बनाने हेतु कम से कम एक वृक्ष लगाकर वातावरण को शुद्ध किया जा सकता है । साथ ही जल संचय , बिजली उपयोग आवश्यकता अनुसार खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सभी आगे आने की अपील की गई । वही विद्या इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य सुनिल कुमार ने ग्यारह सूत्री कार्यक्रम का संकल्प दिलवाते स्वच्छ भारत का निर्माण करना हम सभी पहली प्राथमिकता है । इस अवसर पर
वन विभाग की टीम अजय कुमार , ज्योतिस कुमार , रमन कुमार , ईश्वर दयाल , विद्यालय निदेशक ओम प्रकाश सिंह , अजय सक्सेना , प्रिती कुमारी , नीतू देवी, रीता कुमारी , कौशल्या देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।