•   Saturday, 05 Apr, 2025
In Bihar Chainpur Kaimur district teachers celebrated Black Day on September 1 in protest against th

बिहार चैनपुर कैमूर जिला में विद्यालय में सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में पेंशन पर लगी विराम से आक्रोशित होकर शिक्षकों ने एक सितंबर को काला दिवस मनाया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार चैनपुर कैमूर जिला में विद्यालय में सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में पेंशन पर लगी विराम से आक्रोशित होकर शिक्षकों ने एक सितंबर को काला दिवस मनाया

राज्य सरकार पर जमकर बरसा गया यह काला दिवस जिला के चैनपुर प्रखण्ड में विद्यालयों में मनातें शिक्षकों को देखा गया ।

सभी शिक्षकों ने विद्यालय में काला पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया । और राज्य सरकार का विरोध जाहिर किया । 

जहां कि पेंशन योजना बंद कर देने के विरोध में हर वर्षों के भांति इस बार भी शिक्षक संघ बिहार प्रदेश के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित की गई है। और सभी के सहयोग से सफल भी बनाया गया है। चैनपुर प्रखण्ड के महुला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक बाबुल शाह ने बताया कि 2005 के बाद जितना भी शिक्षक का बहाली हुई। इसमें पेंशन नहीं दी गई।

और इसके बाद से राज्य सरकार ने सभी पेंशन देने की प्रथा को समाप्त कर दी गई थी। जिससे इसको शिक्षक संघ ने काला दिवस में संज्ञा दी थी। और उसी समय से एक सितंबर को काला दिवस मनाते आ रहे हैं। उसी के आलोक में काला दिवस मनाया गया है।

सभी विद्यालयों में शिक्षकों ने काला पट्टी बांध कर बच्चों को पढ़ाया है। और राज्य सरकार के दमनकारी नीतियों का कड़ा विरोध किया है। राज्य  सरकार से मांग किया है कि हमलोगो को पुनः पेंशन योजना लागू किया जाए। अन्यथा इसी तरह राज्य सरकार के विरोध में एक सितंबर को मजबूती के साथ काला दिवस मनता रहेगा। यह शिक्षक संघ की ओर से सरकार से  एक अपील है।

रिपोर्ट- सुनील अग्रवाल. जिला संवाददाता कैमूर. बिहार
Comment As:

Comment (0)